रविवार को कर्नाटक दौरे के अंतिम पड़ाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर विकास के मुद्दे पर कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार को घेरा. बीदर-कलबुर्गी रेलवे लाइन का उद्घाटन करने के बाद मोदी ने कहा कि कांग्रेस की कार्यशैली विकास कार्यों को 'अटकाना, लटकाना और भटकाना है'.
पीएम मोदी ने यहां बीदर रेलवे स्टेशन पर 110 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन (बीदर-कलबुर्गी) का उद्घाटन किया. इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कांग्रेस पर इस रेलवे लाइन के निर्माण में रुकावटें पैदा करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीदर-कलबुर्गी रेलवे लाइन की शुरुआत अटल बिहार वाजपेयी जी ने की थी, लेकिन यूपीए सरकार की उदासीनता के कारण ये काम लंबे वक्त तक रुका रहा.
विकास योजनाओं को ठप्प करने का आरोप
पीएम मोदी ने यहां ये भी कहा कि कांग्रेस ने अपने राज में विकास योजनाओं को ठप्प करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का विश्वास विकास कार्यों को अटकाने, लटकाने और भटकाने में है. पीएम मोदी ने जनसभा में कहा कि अगर देश को आगे बढ़ाना है तो इस कार्यशैली को विदा करना होगा क्योंकि ऐसा किए बिना देश अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकता है. पीएम ने ये भी कहा, 'हमें बीड़ा उठाया है कि न अटकाना चलेगा, न लटकाना चलेगा और न भटकाना चलेगा'.
दिल्ली की दूरी होगी कमकांग्रेस की कार्यशैली है अटकाना, लटकाना और भटकाना ! pic.twitter.com/Nadiwn2SgA
— Narendra Modi (@narendramodi) October 29, 2017
जिस रेलवे लाइन का पीएम मोदी ने उद्घाटन किया, उससे नई दिल्ली और बेंगलुरू के बीच की दूरी कम हो जाएगी. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को 1998-99 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने मंजूरी दी थी. लेकिन ये प्रोजेक्टर बाद में फंड की कमी के चलते लटका रहा. इस देरी के चलते 370 करोड़ के प्रोजेक्ट की लागत बढ़कर 1,542 करोड़ हो गई.