देश के कई राज्यों में बाढ़ के हालात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता जताई है. उन्होंने पांच राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बातचीत कर हालात की जानकारी ली. उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना की और बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह सभी राज्य सरकारों से बातचीत करने के साथ ही हालात पर काफी नजदीक से निगरानी कर रहे हैं.
राजनाथ सिंह ने सोमवार को कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की. उन्होंने उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, राजस्थान और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर हालात का ब्योरा लिया और केंद्र की तरफ से पूरी मदद देने का भरोसा दिलाया. उन्होंने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के राहत अभियानों के बारे में भी मुख्यमंत्रियों से जानकारी ली.
बढ़ रही है बाढ़ से मरने वालों की संख्या
मंत्रालय को भेजी गई राज्य सरकारों की रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि उत्तर प्रदेश में 24 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. इससे अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है. यही नहीं महाराष्ट्र के 83
लोगों की बाढ़ के चलते मौत हो चुकी है और 39 लोग घायल हैं. वहां 6 जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है.
बाढ़ की वजह से कई लोगों के लापता होने की खबर
बिहार की रिपोर्ट के मुताबिक 23 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं और अबतक 111 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. मध्य प्रदेश की रिपोर्ट भी चौंकाने वाली है. रिपोर्ट के मुताबिक 102 लोगों की जान
जा चुकी है और 15 लोग घायल हैं. इसमें 7 लोग अभी भी लापता हैं. मध्य प्रदेश के 25 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. गुजरात के 4 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. वहीं उत्तराखंड में 13 जिले बाढ़ से
प्रभावित हैं. इससे 89 लोगों की जान जा चुकी है और 72 लोग घायल हैं.
I pray for the safety & wellbeing of those in areas affected by floods in parts UP, Bihar, Uttarakhand, Rajasthan & MP: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) August 22, 2016
HM @rajnathsingh ji is closely monitoring the situation. He has spoken to the CMs & taken stock of rescue & relief operations: PM
— PMO India (@PMOIndia) August 22, 2016
Centre assures total support in the rescue & relief operations. I hope the situation in the affected areas normalises at the earliest: PM
— PMO India (@PMOIndia) August 22, 2016
गृह मंत्रालय को भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक,
यूपी में 24 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. इससे अब तक 40 लोगों की मौत हो गई है. कोई घायल नहीं हुआ है. यहां बाढ़ से 1450 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और 5224 घरों में सामान्य नुकसान पहुंचा है. राहत और बचाव के लिए सरकार की ओर से 531 रिलीफ कैंप बनाए गए हैं. वहीं जानवरों के लिए 126 कैंप भी बने हैं.
महाराष्ट्र में अब तक 83 लोगों की बाढ़ की वजह से मौत हो गई और 39 लोग घायल हैं. 12 लोग लापता हैं. 6 जिले में 77082 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.
बिहार के 23 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. इसकी वजह से 111 लोग अब तक जान गंवा चुके हैं. राज्य में 2872 गांव काफी प्रभावित हैं और इससे 38.9 लाख जनता की जिंदगी पर असर पड़ा है.
मध्य प्रदेश के बाढ़ प्रभावित 25 जिले में अबतक 102 लोगों की जान जा चुकी है. इसकी वजह से 15 लोग घायल हैं और 7 लोग लापता हैं. सूबे में 379542 लोग बाढ़ से प्रभावित बताए जा रहे हैं.
गुजरात के चार जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. इसकी वजह से अबतक 60 लोगों की जान जा चुकी है और चार लोग घायल हैं. कुल 11921 लोग बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.
उत्तराखंड के सभी 13 जिले बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. इसमें 89 जान जा चुकी है और कुल 72 लोग घायल हुए हैं. पांच लोग लापता बताए जा रहे हैं.
वहीं असम के बाढ़ प्रभावित एक जिले में कुल 950 लोगों की जिंदगी पर बुरा असर पड़ा है.