scorecardresearch
 

PM मोदी ने 'इम्प्रिंट इंडिया' को किया लॉन्च, कहा- हमें अफोर्डेबल तकनीक की ओर बढ़ना होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को आईआईटी और आईआईएससी के ज्वॉइंट इनिशिएटिव 'इम्प्रिंट इंडिया' को लॉन्च किया. इस मौके पीएम ने सस्ते और सुविधाजनक तकनीक की वकालत की.

Advertisement
X
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को आईआईटी और आईआईएससी के ज्वॉइंट इनिशिएटिव 'इम्प्रिंट इंडिया' को लॉन्च किया. इस मौके पीएम ने सस्ते और सुविधाजनक तकनीक की वकालत की.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा, 'आज हमारा समाज तकनीक द्वारा संचालित हो रहा है. हमें इसकी महत्ता को समझना होगा और सस्ते व सुगम तकनीक की ओर बढ़ना होगा.' प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि किसी के सपनों को पूरा करने के लिए इनोवेशन ही एकमात्र कुंजी है. हमारे देश की संस्थाओं को इनोवेशन पर ध्यान केंद्र‍ित करना चाहिए.

मौजूदा समय में तकनीक की जरूरत पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा , 'विज्ञान सार्वभौमिक है, लेकिन तकनीक को स्थानीय होना चाहिए. सौर ऊर्जा के क्षेत्र में हमारे इनोवेशन ने बहुतों को आश्चर्यचकित किया, लेकिन अगर हम तकनीक और ऊर्जा के क्षेत्र में इनोवेशन करते हैं तो यह एक बड़ी सेवा होगी.' पीएम ने कहा कि मानवधन मेक इन इंडिया की सबसे बड़ी ताकत है और स्कि‍ल डवपलमेंट अत्यधि‍क महत्वपूर्ण है. दूसरी ओर, राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि पहली बार भारतीय शैक्षण‍िक संस्थाओं ने विश्व के सर्वश्रेष्ठ 400 संस्थाओं की सूची में जगह बनाई है.

Advertisement
Advertisement