प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को आईआईटी और आईआईएससी के ज्वॉइंट इनिशिएटिव 'इम्प्रिंट इंडिया' को लॉन्च किया. इस मौके पीएम ने सस्ते और सुविधाजनक तकनीक की वकालत की.
पीएम मोदी ने कहा, 'आज हमारा समाज तकनीक द्वारा संचालित हो रहा है. हमें इसकी महत्ता को समझना होगा और सस्ते व सुगम तकनीक की ओर बढ़ना होगा.' प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि किसी के सपनों को पूरा करने के लिए इनोवेशन ही एकमात्र कुंजी है. हमारे देश की संस्थाओं को इनोवेशन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.
To achieve one's dreams, innovation is the key-PM Modi pic.twitter.com/vXHfH6lh7Y
— ANI (@ANI_news) November 5, 2015
मौजूदा समय में तकनीक की जरूरत पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा , 'विज्ञान सार्वभौमिक है, लेकिन तकनीक को स्थानीय होना चाहिए. सौर ऊर्जा के क्षेत्र में हमारे इनोवेशन ने बहुतों को आश्चर्यचकित किया, लेकिन अगर हम तकनीक और ऊर्जा के क्षेत्र में इनोवेशन करते हैं तो यह एक बड़ी सेवा होगी.' पीएम ने कहा कि मानवधन मेक इन इंडिया की सबसे बड़ी ताकत है और स्किल डवपलमेंट अत्यधिक महत्वपूर्ण है.
Indian institutes have broken into list of world's top 400 institutes for the first time- President Mukherjee pic.twitter.com/pzopaXYIOC
— ANI (@ANI_news) November 5, 2015
दूसरी ओर, राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि पहली बार भारतीय शैक्षणिक संस्थाओं ने विश्व के सर्वश्रेष्ठ 400 संस्थाओं की सूची में जगह बनाई है.