scorecardresearch
 

PM मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को जन्मदिन पर दी बधाई

जीएसटी बिल पास कराने को लेकर सरकार को कांग्रेस के समर्थन की दरकार है. मोदी सरकार इसे मौजूदा सत्र में ही पास कराना चाहती है, लेकिन बिना कांग्रेस के समर्थन के यह बिल पास नहीं होगा.

Advertisement
X

Advertisement

संसद में सरकार और विपक्ष के बीच जारी गतिरोध से इतर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के 69वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने ट्वीट करके उन्हें बधाई दी.

संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने भी कांग्रेस अध्यक्ष को फोन करते जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दीं. नेशनल हेराल्ड मामले में सरकार पर कांग्रेस ने काफी आरोप लगाए हैं, इसके बावजूद नायडू की ओर से की गई इस पहल को नैतिकता के साथ ही राजनीतिक लिहाज से भी अहम माना जा रहा है.

सरकार की मंशा ये भी है
दरअसल, जीएसटी बिल पास कराने को लेकर सरकार को कांग्रेस के समर्थन की दरकार है. मोदी सरकार इसे मौजूदा सत्र में ही पास कराना चाहती है, लेकिन बिना कांग्रेस के समर्थन के यह बिल पास नहीं होगा. वहीं दूसरी ओर, संसद के दोनों सदनों में मंगलवार को कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड केस में सरकार पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया.

Advertisement

सोनिया गांधी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री और संसदीय कार्य मंत्री की ओर से दी गई बधाई के पीछे अटके हुए बिल पास कराने की राजनीतिक महत्वाकांक्षा भी नजर आती है.

Advertisement
Advertisement