संसद में सरकार और विपक्ष के बीच जारी गतिरोध से इतर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के 69वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने ट्वीट करके उन्हें बधाई दी.
On her birthday, greetings to Congress President Smt. Sonia Gandhi. May Almighty bless her with long life & good health.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 9, 2015
संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने भी कांग्रेस अध्यक्ष को फोन करते जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दीं. नेशनल हेराल्ड मामले में सरकार पर कांग्रेस ने काफी आरोप लगाए हैं, इसके बावजूद नायडू की ओर से की गई इस पहल को नैतिकता के साथ ही राजनीतिक लिहाज से भी अहम माना जा रहा है.
सरकार की मंशा ये भी है
दरअसल, जीएसटी बिल पास कराने को लेकर सरकार को कांग्रेस के समर्थन की दरकार है. मोदी सरकार इसे मौजूदा सत्र में ही पास कराना चाहती है, लेकिन बिना कांग्रेस के समर्थन के यह बिल पास नहीं होगा. वहीं दूसरी ओर, संसद के दोनों सदनों में मंगलवार को कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड केस में सरकार पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया.
सोनिया गांधी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री और संसदीय कार्य मंत्री की ओर से दी गई बधाई के पीछे अटके हुए बिल पास कराने की राजनीतिक महत्वाकांक्षा भी नजर आती है.