scorecardresearch
 

PM मोदी ने पूर्वोत्तर में बाढ़ को लेकर 2,350 करोड़ के पैकेज की घोषणा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारी बारिश के कारण बाढ़ से जूझ रहे उत्तरपूर्व राज्यों में मदद के लिए 2000 करोड़ रुपए की सहायता की घोषणा की है.

Advertisement
X
बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करते पीएम मोदी
बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करते पीएम मोदी

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारी बारिश के कारण बाढ़ से जूझ रहे उत्तरपूर्व राज्यों में मदद के लिए 2,350 करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की है. मंगलवार को पीएम ने गुवाहाटी पहुंचकर 5 राज्यों के बाढ़ की समीक्षा की जिसके बाद असम, अरुणाचल, नगालैंड, मणिपुर और मिजोरम में बाढ़ से तत्काल राहत के लिए 2,350 करोड़ के फंड की घोषणा की गई.

इसके अलावा असम के बाढ़ के स्थाई समाधान के लिए प्रधानमंत्री ने 100 करोड़ रुपए की घोषणा की. ब्रह्मपुत्र नदी के विनाशक प्रभाव से निपटने के लिए ये पैसे अध्ययन और शोध पर खर्च की जाएंगे. यह अध्ययन कार्य बड़े अधिकारियों और इंजिनियरों की देखरेख में किया जाएगा.

असम के वित्त मंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने प्रधानमंत्री के दौरे की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री ने असम में राहत बचाव के कार्य के लिए अतिरिक्त 250 करोड़ की राशि की घोषणा की है. वहीं पिछले महीने वह 300 करोड़ की मदद की घोषणा कर चुके हैं.

Advertisement

हिमंत विश्व शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री ने असम में बाढ़ के स्थाई समाधान पर जोर दिया. आपको बता दें कि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाढ़ में मारे गए लोगों के परिवार के लिए 2 लाख रुपये की मदद राशि की घोषणा की थी. वहीं गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने यहां बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया था.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम में बाढ़ की स्थिति और राहत कार्यो का जायजा लेने के लिए मंगलवार को असम पहुंचे थे. बाढ़ के कारण राज्य में 76 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रधानमंत्री मोदी ने एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज का दौरा भी किया, जहां उन्होंने शीर्ष अधिकारियों से मिलकर बाढ़ और राहत कार्यो का जायजा लिया था. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, बाढ़ के कारण राज्य के 29 जिलों में 25 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.

 

Advertisement
Advertisement