प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मित्रों और शुभचिंतकों से आग्रह किया कि वह 17 सितंबर को उनका जन्मदिवस नहीं मनाएं. पीएम ने लोगों से अपील की है कि वह ऐसा करने की बजाय अपना समय और संसाधन विनाशकारी बाढ़ का सामना कर रहे जम्मू-कश्मीर के लोगों के राहत कार्य में लगाएं.
प्रधानमंत्री ने रविवार को कहा, 'कई जगहों से मुझे सुनने को मिला है कि मित्र और शुभचिंतक मेरे जन्मदिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने जा रहे हैं. मेरा विनम्र आग्रह है कि वह मेरा जन्मदिवस नहीं मनाएं. इसकी बजाय अपने समय और संसाधन के रूप में स्वयं को जम्मू-कश्मीर में राहत कार्यो के लिए समर्पित करें. समय की मांग है कि हम जम्मू कश्मीर के अपने भाइयों और बहनों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़े रहें.'
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक मोदी ने कहा, '17 सितंबर को चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग गुजरात में होंगे. हम उनका गर्मजोशी से स्वागत करेंगे, लेकिन कोई जन्मदिवस समारोह नहीं होगा.'
गौरतलब है कि मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने गुजरात सहित देशभर में बड़े पैमाने पर समारोह मनाने की योजना बनाई थी. दूसरी ओर, अहमदाबाद में मोदी और शी के स्वागत की बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है. प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी 17 सितंबर को पहली बार अहमदाबाद जाएंगे. इत्तेफाक से यह उनका जन्मदिवस भी है. इस अवसर पर बड़े पैमाने पर उनका जन्मदिवस मनाने का कार्यक्रम बनाया जा रहा था, जिसके मुख्य अतिथि चीन के राष्ट्रपति होते.