प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अगले तीन साल के लिए विश्व भारती यूनिवर्सिटी का चांसलर बनाया गया है. इससे पहले यह पद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पास था.
यूनिवर्सिटी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने, जो यूनिवर्सिटी के आचार्य भी हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीन सालों के लिए यूनिवर्सिटी का चांसलर नियुक्त किया.
यूनिवर्सिटी की कार्यकारी परिषद की तरफ से पिछले साल जुलाई में एक प्रस्ताव पारित कर मानव संसाधन विकास मंत्रालय को भेजा था, जिसमें मोदी को चांसलर बनाने की बात कही गई थी.
मोदी की नियुक्ति ऐसे समय में की गई है जब यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर वित्तीय और प्रशासनिक अनियमितताओं के मामले में जांच का सामना कर रहे हैं. विश्व भारती एक केंद्रीय यूनिवर्सिटी है और 1951 में उसे संसद ने राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित किया था. यह देश की इकलौती यूनिवर्सिटी है जिसका चांसलर प्रधानमंत्री होता है, जबकि भारत के राष्ट्रपति इसके विजिटर या परिदर्शक होते हैं.