लोकसभा में बुधवार को सुषमा स्वराज के बयान की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तारीफ की है. सदन में ललित मोदी विवाद पर विदेश मंत्री के बेबाक बोल को प्रधानमंत्री ने 'मस्ट वॉच' बताते हुए ट्विटर पर वीडियो लिंक भी साझा किया है. पीएम ने वित्त मंत्री जेटली के बयान की भी प्रशंसा की है.
A must-watch speech by @SushmaSwaraj ji in Parliament. https://t.co/Lpdg4wKcQf
— Narendra Modi (@narendramodi) August 12, 2015
प्रधानमंत्री ने अपने एक अन्य ट्वीट में राहुल गांधी के आरोपों पर वित्त मंत्री अरुण जेटली के जवाबों की भी सराहना की है. पीएम मोदी ने जेटली के बयान का वीडियो लिंक साझा करते हुए लिखा है 'तेज और सटीक'.
Sharp and pointed speech by Shri @arunjaitley in the Lok Sabha today. https://t.co/tDrqdfeCir
— Narendra Modi (@narendramodi) August 12, 2015
गौरतलब है कि लोकसभा में बयान देते हुए सुषमा स्वराज ने बुधवार को कांग्रेस समेत समूचे विपक्ष पर जबरदस्त पटलवार किया. मंत्री ने खुद को बेकसूर बताते हुए कांग्रेस और गांधी परिवार पर एक के बाद आरोपों की बौछार कर दी. ललित के जवाब में सुषमा ने कहा कि राजीव गांधी ने छुप-छुपकर क्वात्रोकी को देश से भगाया था. अमेरिकी जेल में बंद अपने दोस्त शहरयार को भी छुड़ाने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी थी. यही नहीं, सुषमा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें छुट्टियों के दौरान कांग्रेस का इतिहास पढ़ने की भी सलाह दे दी.दूसरी ओर, सदन में राहुल गांधी के आक्रामक तेवर का वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी उसी अंदाज में जवाब दिया . उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि सुषमा किसी सूरत में इस्तीफा नहीं देंगी. जेटली ने राहुल के आरोपों को तर्कहीन बताते हुए कहा कि वह 'एक्सपर्ट विदाउट नॉलेज' हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के आरोपों के जवाब में जेटली ने कहा कि कांग्रेस के तर्कों में दम नहीं है.