सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चित चेहरों में से एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार यानी आज लोगों के सवालों का जवाब दे रहे हैं. ट्विटर पर उन्होंने एक के बाद एक कई लोगों के सवालों का जवाब दिया है. इस कड़ी में लोगों ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हुई वोटिंग में मिली जीत की बधाई दी है.
पीएम से एक ट्विटर अकाउंट से सवाल किया गया कि अविश्वास प्रस्ताव पर संसद में घंटों चली मैराथन बहस के दौरान डेढ घंटे लोगों को संबोधित करने के बाद यूपी के शाहजहांपुर की रैली में आपको बोलते देखा. 60-70 की उम्र में भी आप इतने सक्रिय हो.
इसके जवाब में पीएम मोदी ने लिखा कि भारत के 125 करोड़ लोगों की दुआ ही उनकी ताकत है. साथ ही उन्होंने कहा कि उनका पूरा समय देश और यहां के लोगों के लिए है. इसके अलावा एक यूजर ने पीएम मोदी को ज्यादा मुस्कुराने की सलाह दी. जिसके बाद पीएम ने यूजर को रिप्लाई किया और स्माइली के साथ लिखा प्वाइंट टेकन.
वहीं, एक यूजर ने पीएम मोदी को अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान दिए गए भाषण की तारीफ की और कहा कि धन्यवाद कर्म योगी. इस यूजर को रिप्लाई करते हुए पीएम मोदी ने उसे धन्यवाद कहा. इसके अलावा भी लोगों ने कई सवाल पीएम मोदी से पूछे हैं.
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तथा ईसाइयों के धर्मगुरु पोप फ्रांसिस के बाद ट्विटर पर अपने चाहने वालों की तादाद की संख्या के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. वर्तमान में डोनाल्ड ट्रंप के 53.2 मिलियन (5 करोड़ 32 लाख) फोलोवर्स हैं और पोप फ्रांसिस के 5 करोड़ से ज्यादा फोलोवर्स हैं. वहीं, पीएम मोदी के 43.2 मिलियन (4 करोड़ 32 लाख) फोलोवर्स हैं.