पांच देशों के दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत लौट आए हैं. पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ. मोदी के स्वागत में पहुंचे लोगों में गजब का जोश दिखाई दिया और मोदी-मोदी के नारे लगे.
PM Narendra Modi arrives in Delhi after completion of his 5-nation visit pic.twitter.com/3aX0YzHXdY
— ANI (@ANI_news) June 10, 2016
दिल्ली बीजेपी के तमाम नेताओं समेत बीजेपी के कई बड़े नेता भी एयरपोर्ट पहुंचे. 5 देशों की कामयाब यात्रा के लिए पीएम को बधाई दी.
PM Narendra Modi welcomed by his supporters upon his arrival in Delhi. pic.twitter.com/EyUWlh13pe
— ANI (@ANI_news) June 10, 2016
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच देशों के दौरे का आखिरी पड़ाव मैक्सिको रहा. मोदी ने ट्वीट किया, 'मैक्सिको आपका धन्यवाद. भारत-मैक्सिको संबंधों में नए युग की शुरुआत हुई है. यह रिश्ता हमारे लोगों और पूरी दुनिया को फायदा पहुंचाने जा रहा है.'
Thank you. Was an honour to address the Joint Meeting of the US Congress. https://t.co/WDl9rQSkGl
— Narendra Modi (@narendramodi) June 10, 2016
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, 'पांच दिन, पांच देश. यात्रा के आखिरी पड़ाव में मैक्सिको के उपयोगी दौरे के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हुए.'
प्रधानमंत्री की पांच दिवसीय यात्रा की शुरुआत बीते चार जून को हुई. इस दौरान वह द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए अफगानिस्तान, कतर, स्विट्जरलैंड, अमेरिका और मैक्सिको गए और वहां के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत की.
Five days, five countries! After a productive visit to Mexico, the last leg of his journey, PM departs for Delhi pic.twitter.com/UX6K6CW2XG
— Vikas Swarup (@MEAIndia) June 9, 2016
अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के अलावा मोदी ने परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसज) के लिए भारत की सदस्यता के दावे को लेकर इस समूह के दो प्रमुख देशों स्विट्जरलैंड और मैक्सिको का समर्थन हासिल किया.
उन्होंने व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ विस्तृत बातचीत की और इसके बाद अमेरिका ने भारत को 'बड़ा रक्षा साझेदार' बताया.