scorecardresearch
 

आयरलैंड और अमेरिका की यात्रा कर दिल्ली लौटे PM, एयरपोर्ट पर बीजेपी नेताओं ने किया स्वागत

आयरलैंड और अमेरिका की सात दिवसीय यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार देर करीब 11:30 बजे वतन लौट आए हैं. दिल्ली लौटने पर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया गया. बीजेपी के कई बड़े नेता एयरपोर्ट पर मौजूद रहे.

Advertisement
X
एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत करते बीजेपी के नेतागण
एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत करते बीजेपी के नेतागण

आयरलैंड और अमेरिका की सात दिवसीय यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार देर करीब 11:30 बजे वतन लौट आए हैं. दिल्ली लौटने पर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया गया. बीजेपी के कई बड़े नेता एयरपोर्ट पर मौजूद रहे.

Advertisement

दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय और विजेंद्र गुप्ता ने एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया, वहीं इस दौरान मोदी-मोदी के नारे भी लगे. एयरपोर्ट के बाहर भी बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. पीएम ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका से लौटकर ना सिर्फ देश के लिए कई आर्थिक सौगात लाए हैं, बल्कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थाई सदस्यता की भारतीय दावेदारी को और मजबूत कर पाने में कामयाब रहे हैं. मोदी ने मंगलवार को अमेरिका से लौटते हुए कई ट्वीट किए. इसमें उन्होंने लिखा, 'मेरा अमेरिका दौरा दर्शाता है कि दोनों देशों के बीच असाधारण गहरे और विविधता से भरे रिश्ते हैं. कुछ ही दिनों की इस यात्रा में कई अहम पहलुओं पर काम किया गया है.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सफल दौरे से भारत लौटकर अमेरिका को अपने प्रेम की डोर में बांधते आए हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'अमेरिकी जनता के गर्मजोशी से किए स्वागत और मेहमाननवाजी से अभिभूत हूं. मुझे कार्यक्रमों में शामिल होने का अवसर मिला. इनमें से प्रत्येक से सकारात्मक नतीजे निकले हैं, जिनसे भारत को लाभ होगा. संयुक्त राष्ट्र में भी मुझे कई वैश्विक मुद्दों पर अपने विचार साझा करने को मिले.'

Advertisement

Advertisement
Advertisement