scorecardresearch
 

तीन देशों की यात्रा के बाद दिल्ली वापस लौटे PM मोदी

फ्रांस, जर्मनी और कनाडा के 9 दिन के दौरे के बाद शनिवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली वापस लौट आए. PM मोदी का विमान पालम एयरपोर्ट पर उतरा जहां उनके स्वागत के लिए कई बीजेपी नेता पहुंचे थे.

Advertisement
X
दिल्ली एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
दिल्ली एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

फ्रांस, जर्मनी और कनाडा के 9 दिन के दौरे के बाद शनिवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली वापस लौट आए. PM मोदी का विमान पालम एयरपोर्ट पर उतरा जहां उनके स्वागत के लिए कई बीजेपी नेता पहुंचे थे.

Advertisement

शनिवार सुबह मोदी के स्वागत के लिए दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय, विजय गोयल समेत कई नेता एयरपोर्ट पहुंचे थे. मोदी ने विमान से उतरकर सभी नेताओं से रुककर बातचीत की. इस दौरान कई बीजेपी कार्यकर्ता भी एयरपोर्ट पहुंचे थे जिन्होंने मोदी के लिए नारे भी लगाए. कनाडा से रवाना होने से पहले मोदी ने कनाडा के लोगों का शुक्रिया अदा किया था.

गौरतलब है कि अपने तीन देशों की यात्रा में प्रधानमंत्री ने कई समझौतों पर हस्ताक्षर किया है. इसमें फ्रांस के साथ लड़ाकू विमान राफेल डील अहम रहा. मोदी से मिल चुके एयर कनाडा के CEO ने भी इस बात की जानकारी दी है कि नवंबर के महीने से भारत और कनाडा के बीच नॉनस्टॉप विमान सेवा की शुरुआत की जाएगी.

Advertisement
Advertisement