प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर की आशा वर्करों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से बात की. इस दौरान प्रधानमंत्री ने उन्हें कई सौगातें भी दीं.
प्रधानमंत्री ने ऐलान किया कि केंद्र सरकार ने देशभर की आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में केंद्र के हिस्से में वृद्धि करते हुए आशाकर्मियों की प्रोत्साहन राशि बढ़ाकर लगभग दोगुना करने तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 3000 रूपये से बढ़ा कर 4500 रूपये करने का फैसला किया है.
आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से नरेंद्र मोदी ऐप एवं वीडियो लिंक के माध्यम से संवाद के दौरान प्रधानमंत्री ने बताया कि जिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 2250 रूपए था, उन्हें अब 3500 रूपए मिलेंगे. इसके अलावा आंगनवाड़ी सहायिकाओं को 1500 रूपए के स्थान पर 2250 रूपये मिलेंगे.
केंद्र सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलने वाले मानदेय में अभूतपूर्व बढ़ोतरी की है। जिन्हें पहले 3,000 रु मिलते थे अब उन्हें 4,500 रु मिलेंगे, जिन्हें 2,250 रू मिलते थे उन्हें अब 3,500 रु मिलेंगे। आंगनबाड़ी सहायिकाओं को 1,500 रु की जगह 2,250 रु मिलेंगे: पीएम @narendramodi pic.twitter.com/aQvGAF4Ej4
— BJP (@BJP4India) September 11, 2018
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह बढ़ा हुआ मानदेय अगले माह यानी एक अक्टूबर से लागू हो जायेगा. अर्थात नवंबर से आपको नया पैसा या तनख्वाह या मानदेय मिलेगा.
उन्होंने जोर दिया कि यह बढ़ी राशि केंद्र सरकार के हिस्से की है. मोदी ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि को दोगुणा करने के अलावा यह भी फैसला किया गया है कि उन्हें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना मुफ्त दी जाएंगी.
उन्होंने कहा कि इसका मतलब हुआ कि 2-2 लाख रूपए की इन दोनों बीमा योजना के तहत कोई प्रीमियम नहीं देना होगा और यह खर्च सरकार उठाएगी.
उल्लेखनीय है कि संसद में भी विभिन्न दलों के सदस्य आशा कर्मियों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय को बढ़ाने की समय समय पर मांग करते रहे हैं.