ईद-उल-अजहा के पावन मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और कांग्रेस महासचिव समेत कई नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.
प्रधानमंत्री ने इस मौके पर ट्वीट करते हुए कहा कि वे उम्मीद जताते हैं कि ये पावन त्योहार हमें एक न्यायपूर्ण, सौहार्दपूर्ण मधुर और समावेशी समाज के निर्माण के लिए प्रेरित करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे उम्मीद जताते हैं कि बकरीद का ये मौका हमारे बीच भाईचारे और करुणा की भावना को और भी बढ़ाएगा.
Eid Mubarak!
Greetings on Eid al-Adha. May this day inspire us to create a just, harmonious and inclusive society. May the spirit of brotherhood and compassion be furthered.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 1, 2020
बकरीद के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वे कामना करते हैं कि ये त्योहार समाज में भाईचारे की भावना को मजबूत करे.
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए उन्होंने आज ईद-उल-अजहा के अवसर पर अपने आवास पर नमाज अदा की और देश की समृद्धि, अमन-एकता, सेहत-सलामती की दुआ मांगी.
पढ़ें- देशभर में मनाई जा रही बकरीद, जामा मस्जिद में अदा की गई ईद की नमाज
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि आप सभी को ईद उल अजहा की ढेर सारी मुबारकबाद. इस मौके पर मैं आप सबकी और मुल्क में अमन, चैन, भाईचारे और तरक़्की की दुआ करती हूं. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी देशवासियों को बकरीद की बधाई दी है.
देश में सभी भाई-बहनों को ईद-अल-अज़हा (बक़रीद) की दिली मुबारकबाद व शुभकामनायें।
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण यह त्योहार भी सादगी से घर पर ही मनायें ताकि आप सभी लोग कोरोना महामारी से सुरक्षित रहें तथा इस मौके पर ग़रीबों व ज़रूरतमन्दों की मदद करना न भूलें।— Mayawati (@Mayawati) August 1, 2020आप सभी को ईद अल-अज़हा मुबारक।
Greetings for Eid al-Adha. pic.twitter.com/CWytdhK7H2
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 1, 2020
यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बकरीद की बधाई देते हुए कहा कि देश के सभी भाई-बहनों को ईद-अल-अजहा यानी कि बकरीद की दिली मुबारकबाद और शुभकामनाएं. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण यह त्योहार भी सादगी से घर पर ही मनाएं ताकि आप सभी लोग कोरोना महामारी से सुरक्षित रहें तथा इस मौके पर गरीबों व जरूरतमन्दों की मदद करना न भूलें.
Eid al Adha Mubarak
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 1, 2020
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी ईद उल अजहा की शुभकामनाएं देशवासियों को दी है.