scorecardresearch
 

असहिष्णुता पर खुलकर बोले मोदी, कहा- भारत में जबरदस्त सामाजिक ताकत और बहुलतावाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक मैगजीन के लेख में असहिष्णुता के मसले पर खुलकर सरकार का पक्ष रखा है. देश में बढ़ती असहिष्णुता के विवाद को लेकर प्रधानमंत्री ने लिखा है कि भारत में जबरदस्त सामाजिक ताकत और बहुलतावाद है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो

Advertisement

हाल ही लंदन यात्रा के दौरान असहिष्णुता के मुद्दे पर चुप्पी तोड़ने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब एक मैगजीन के लेख में इस ओर अपना और सरकार का पक्ष रखा है. देश में बढ़ती असहिष्णुता के विवाद को लेकर प्रधानमंत्री ने लिखा है कि भारत में जबरदस्त सामाजिक ताकत और बहुलतावाद है.

'द इकोनॉमिस्ट मैगजीन' में छपे इस लेख में केंद्र सरकार के करीब 18 महीने पूरा होने पर पीएम मोदी ने कहा है कि लोगों को उनसे और उनकी सरकार से बड़ी उम्मीदें हैं. असहिष्णुता के मुद्दे पर आलोचनाओं के बीच हाल के दिनों में यह दूसरा मौका है, जब पीएम ने विविधता और बहुलवाद से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की.

पीएम मोदी द्वारा प्रतिष्ठित मैगजीन में लिखे लेख के कुछ अंश को मैगजीन के पेरिस स्थित बिजनेस संवाददाता ने ट्वीट किए हैं. मैगजीन के ताजा अंक के मेन पेज पर 'द वर्ल्ड इन 2016' शीषर्क के साथ मोदी सहित दूसरे वैश्विक नेताओं के कार्टून प्रकाशित किए गए हैं. मोदी ने इस विशेष अंक के एशिया एडिशन में यह लेख लिया है, जो गुरुवार को बाजार में आ जाएगा.

Advertisement

'कुछ उम्मीदें हमसे आगे हैं'
मोदी के हवाले से लेख में कहा गया है, 'भारत में बहुलवाद सहित बहुत सामाजिक मजबूती है.' मैगजीन के विशेष हिस्से में मोदी के अलावा आईएमएफ प्रमुख क्रिस्टियन लगार्डे और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई सहित अन्य ने योगदान दिया है. प्रधानमंत्री ने अगले सप्ताह 18 महीने पूरे करने वाली उनकी सरकार से लोगों की उम्मीदों का जिक्र करते हुए लिखा है, 'हमारी सरकार से बहुत उम्मीद की भावना है. निस्संदेह, कुछ उम्मीदें हमसे आगे हैं.'

लेख में प्रधानमंत्री ने पर्यावरण पर भारत के विकास के असर की भी बात की है. उन्होंने पेरिस में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन से पहले कहा, 'हम सचेत हैं कि हमारे विकास का पर्यावरण पर कुछ असर हो.' मोदी ने अपने लेख में कहा कि हम 2016 की तरफ बढ़ रहे हैं और उन पर जो भरोसा किया गया है, उसे पूरा करने के लिए वह सजग हैं. प्रधानमंत्री ने लेख में कहा, 'सवा अरब भारतीयों की सफलता और इसलिए पूरी मानवता का बेहतर भविष्य दांव पर है.'

भारतीय परंपराओं से सीख लें विकसि‍त देश
काम करने के अपने 'सबका साथ, सबका विकास' के रुख की बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि सबूत बताते हैं कि 'स्वच्छ भारत अभियान' और 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान स्वच्छता और लैंगिक समानता में आमूलचूल बदलाव ला रहे हैं. पीएम ने जलवायु परिवर्तन के मुद्दे को लेकर विकसित देशों पर निशाना साधा और कहा कि दुनिया को संरक्षण के मामले में भारत की पुरानी परंपराओं से सीख लेनी चाहिए.

Advertisement

क्या कहा था लंदन में
इससे पहले 12 नवंबर को अपनी ब्रिटेन यात्रा के दौरान ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरन के साथ साझा बयान के दौरान नरेंद्र मोदी ने असहिष्णुता के मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी थी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने तब कहा था, 'भारत गांधी और बुद्ध की धरती है और भारत ऐसी किसी भी बात को स्वीकार नहीं करता है. देश के किसी भी कोने में हुई हर घटना हमारे लिए गंभीर है. कानून कठोरता से काम करेगा. हर नागरिक के विचार की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है.'

प्रधानमंत्री ने सवाल का जवाब देते हुए आगे कहा था कि देश के हर नागरिक की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है. हर किसी के विचारों की रक्षा के लिए उनकी सरकार वचनबद्ध हैं और ऐसी किसी भी घटना पर कानूनी कार्रवाई होगी. पीएम ने लंदन में भारत की विविधता को देश की मजबूती और गौरव बताते हुए शांतिपूर्ण सह अस्तित्व के महत्व को रेखांकित किया था.

Advertisement
Advertisement