प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाइजीरिया के एक स्कूल में हुए आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने अपने एक ट्वीट में इसे कायराना हरकत बताते हुए हमले में मारे गए छात्रों के लिए शोक जताया है और घायलों के स्वस्थ होने की कामना की है.
The attack in Nigeria is cowardly
& utterly condemnable. Condolences to the kin of the deceased. My prayers with
the injured.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 10,
2014
गौरतलब है कि उत्तर पूर्व नाइजीरिया के पोटिस्कम में एक स्कूल में हुए बम विस्फोट में 48 छात्रों की मौत हो गई है. हादसे में 79 लोग घायल हो गए हैं. यह धमाका उस समय हुआ जब छात्र सुबह की प्रार्थना के लिए जुटे थे.-इनपुट भाषा से