scorecardresearch
 

मोदी को सऊदी अरब के सर्वोच्च नागरिक का सम्मान, तीन देशों का दौरा पूरा कर भारत लौटे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान दिया गया है. यूएई के किंग अब्दुल अजीज शाह ने रविवार को पीएम मोदी के दौरे के आखिरी दिन उन्हें यह सम्मान दिया.

Advertisement
X
विदेश मंत्रालय ने बताया- शानदार संकेत
विदेश मंत्रालय ने बताया- शानदार संकेत

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों का दौरा पूरा कर रविवार देर रात भारत पहुंच गए. सऊदी अरब का दो दिवसीय दौरा पूरा कर रियाद से रवाना होने से पहले उन्हें संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान दिया गया. यूएई के किंग अब्दुल अजीज शाह ने रविवार को पीएम मोदी के दौरे के आखिरी दिन उन्हें यह सम्मान दिया.

 

विदेश मंत्रालय ने बताया शानदार संकेत
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया कि यह एक शानदार संकेत है. यूएई के किंग ने पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान किया है. यह सम्मान आधुनिक अरब राज्य के संस्थापक अब्दुल अजीज अल सउद के नाम पर दिया जाता है.

Advertisement

दुनिया के ताकतवर राजनेताओं के लिए सम्मान
यूएई के इस सबसे खास सम्मान से अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरुन, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो को सम्मानित किया जा चुका है.

तीन देशों की थी पांच दिवसीय यात्रा
मोदी तीन देशों की अपनी पांच दिवसीय यात्रा के तीसरे और अंतिम पड़ाव में सऊदी अरब पहुंचे थे. वह इसके पहले बेल्जियम और अमेरिका गए थे. बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में उन्होंने 13वें भारत-यूरोपीय संघ (ईयू) शिखर सम्मेलन में भाग लिया था. इसके अलावा बेल्जियम के प्रधानमंत्री चार्ल्स माइकल के साथ द्विपक्षीय वार्ता की थी. इसके बाद उन्होंने वाशिंगटन में आयोजित परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन में शिरकत की थी. इस शिखर सम्मेलन का आयोजन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने किया था.

Advertisement
Advertisement