चंद्रबाबू नायडू के शेष बचे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेते ही प्रधानमंत्री ने उन्हें बधाई दी है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य को केंद्र की ओर से सभी संभव मदद देने का वादा किया और भरोसा जताया कि सीएम के प्रशासनिक अनुभव और प्रतिबद्धता राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी.
मोदी ने कहा, ‘मैं उन्हें (नायडू) और उनकी टीम को राज्य के विकास के लिए शुभकामना देता हूं.’ उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘केंद्र आंध्र प्रदेश के लोगों और सरकार को सभी संभव मदद मुहैया कराने का प्रतिबद्ध है.’ उन्होंने नायडू में भरोसा जताया जिनकी पार्टी टीडीपी बीजेपी नीत एनडीए का हिस्सा है.
As Chandrababu Naidu ji takes oath as CM of Andhra Pradesh this evening , I convey my best wishes to him & his team in developing the State.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 8, 2014
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘चंद्रबाबू का प्रशासनिक अनुभव और और विकास के लिए प्रतिबद्धता आंध्र प्रदेश को नयी ऊंचाइयों तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.’
The Centre is committed to extending all possible help to the people & Government of Andhra Pradesh. @ncbn
— Narendra Modi (@narendramodi) June 8, 2014
नायडू ने 19 मंत्रियों के साथ शेष बचे आंध्र प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. वह इससे पहले अविभाजित आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
मोदी, राजनाथ, आडवाणी ने दी बधाई
चंद्रबाबू नायडू के मुख्यमंत्री बनने के तुरंत बाद ही बधाईयों का तांता लग गया. सबसे पहले केन्द्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने उन्हें बधाई दी और आशा जताई कि यह राज्य उनके नेतृत्व में नई बुलंदियों को छुएगा. राजनाथ ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आंध्र प्रदेश ने अब राजनीतिक और भौगोलिक रूप से नया रूप लिया है. मुझे विश्वास है कि आंध्र प्रदेश चंद्रबाबू के नेतृत्व में नई बुलंदियों को छुएगा.
पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने चंद्रबाबू को बधाई देते हुए पंजाब के साथ आंध्र प्रदेश के अच्छे और मजबूत संबंधों को याद किया.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने वर्ष 1998 में राजग सरकार के गठन में चंद्रबाबू की भूमिका को याद किया.
जयललिता ने भी दी बधाई
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने तेलुगू देशम पार्टी के नेता चंद्रबाबू नायडू के आंध्र प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने पर अपनी शुभकामनाएं दीं. नायडू को लिखे अपने पत्र में जयललिता ने शपथ ग्रहण समारोह में आने के लिए न्योता देने को लेकर उनका शुक्रिया अदा किया और अपनी गैरहाजिरी की वजह का जिक्र किया लेकिन अपनी ओर से दो कैबिनेट मंत्री भेजने की बात कही. जयललिता ने कहा, ‘मैं अपनी बधाई देती हूं और मुख्यमंत्री के तौर पर एक सफल कार्यकाल के लिए आपको शुभकामनाएं देती हूं. मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि आपके नेतृत्व में आंध्र प्रदेश समृद्धि और विकास की नयी ऊंचाइयों को छुएगा.’ उन्होंने कहा कि आवास एवं शहरी विकास मंत्री आर वैतीलिंगम और परिवहन मंत्री वी सेंथल बालाजी शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री का प्रतिनिधित्व करेंगे.