श्रीलंका के पूर्व रक्षा मंत्री और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार गोटाबाया राजपक्षे ने चुनाव जीत लिया है. वह देश के आठवें राष्ट्रपति होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज करने पर गोटबाया राजपक्षे को बधाई दी है.पीएम मोदी ने कहा कि वे दोनों राष्ट्रों के बीच रिश्तों के और गहरे होने की उम्मीद करते हैं. श्रीलंका में आज घोषित हुए राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों में राजपक्षे ने जीत हासिल की.
I also congratulate the people of Sri Lanka for the successful conduct of the elections.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 17, 2019
पीएम मोदी ने ट्वीट कर बधाई देते हुए कहा कि मैं दोनों देशों के बीच संबंधों को बढ़ाने शांति, समृद्धि और सुरक्षा के क्षेत्र में साथ मिलकर काम करने की आशा करता हूं. बता दें कि श्रीलंका में शनिवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान हुआ था. चुनावी मैदान में रिकॉर्ड 35 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई लेकिन मुख्य मुकाबला राजपक्षे और प्रेमदासा के बीच रहा.
पीएम मोदी के ट्वीट पर गोटाबाया राजपक्षे ने जवाब दिया. राजपक्षे ने लिखा, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों का धन्यवाद देता हूं. दोनों देश इतिहार और एक ही विश्वास में बंधे हैं. मैं, हमारी दोस्ती को मजबूत करने और निकट भविष्य में आपसे मिलने के लिए तत्पर हूं
I thank Prime Minister @narendramodi and the people of India for your warm wishes. Our two nations are bound by history and common beliefs and I look forward to strengthening our friendship and meeting you in the near future https://t.co/WZkLWc3MFS
— Gotabaya Rajapaksa (@GotabayaR) November 17, 2019
बता दें कि श्रीलंका में घातक आतंकवादी हमले के सात महीने बाद कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग हुई थी. वोटिंग के दिन कोलंबो में वोट डालने के लिए लोगों को ले जा रही बस पर फायरिंग भी हुई थी.