scorecardresearch
 

ट्विटर पर मोदी का जलवा, फॉलोवर्स 50 मिलियन पार, टॉप नेताओं में नंबर 3

सोमवार को ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फॉलोवर्स की संख्या 50 मिलियन हो गई है. यानी 5 करोड़ के पार. ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेताओं की लिस्ट में प्रधानमंत्री अब तीसरे नंबर पर आ गए हैं.

Advertisement
X
PM Narendra Modi (Photo: AP)
PM Narendra Modi (Photo: AP)

Advertisement

  • ट्विटर पर PM मोदी के 5 करोड़ फॉलोवर्स
  • ट्विटर पर भारतीय नेताओं में नंबर 1 हैं मोदी
  • दुनिया में ओबामा-ट्रंप के बाद तीसरा नंबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है. अकेले दम पर उन्होंने देश में लगातार दो चुनाव जीते और अब वह सोशल मीडिया की दुनिया में भी झंडे गाढ़ रहे हैं. सोमवार को ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फॉलोवर्स की संख्या 50 मिलियन हो गई है. यानी 5 करोड़ के पार. ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेताओं की लिस्ट में प्रधानमंत्री अब तीसरे नंबर पर आ गए हैं.

गौरतलब है कि पीएम मोदी पिछले काफी लंबे समय से ट्विटर के साथ जुड़े हुए हैं. जब वह गुजरात के सीएम थे, तब भी ट्विटर के जरिए अपने समर्थकों से संवाद करते थे और उन्हें ट्विटर पर लगभग 10 साल हो गए हैं. इसी के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर पर फॉलोवर्स की संख्या 5 करोड़ हो गई है.

Advertisement

नेताओं के मामले में अब उनसे आगे सिर्फ दो ही लोग हैं:

1.    बराक ओबामा (पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति) – 10.08 करोड़

2.    डोनाल्ड ट्रंप (अमेरिकी राष्ट्रपति) – 6.4 करोड़

3.    नरेंद्र मोदी (भारत के प्रधानमंत्री) – 5 करोड़

namo_090919025211.jpg

 

अगर भारत में नेताओं के मामले में देखें तो प्रधानमंत्री नंबर 1 हैं:

1.    नरेंद्र मोदी – 5 करोड़

2.    अरविंद केजरीवाल – 1.54 करोड़

3.    अमित शाह – 1.52 करोड़

4.    राजनाथ सिंह – 1.41 करोड़

5.    राहुल गांधी – 1.06 करोड़

गौर करने वाली बात ये भी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पर्सनल अकाउंट पर फॉलोवर्स की संख्या 5 करोड़ हुई है. और उनके ही कार्यकाल में बने प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर अकाउंट पर फॉलोवर्स की संख्या 3 करोड़ है. वहीं अगर कुल मिलाकर ट्विटर पर फॉलोवर्स की संख्या में बात करें तो पीएम मोदी अब टॉप 20 की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले लोगों में टॉप 3 में बराक ओबामा, केटी पैरी और जस्टिन बीबर शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement