दिल्ली समेत उत्तर भारत के प्रदूषण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बैठक की. इस बैठक के दौरान पीएम मोदी ने प्रदूषण रोकने के लिए किए गए उपायों की समीक्षा की. इसके साथ ही पीएम मोदी गुजरात में आने वाले साइक्लोन 'महा' की तैयारियों की भी समीक्षा की. इस बैठक में प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव के साथ कई सीनियर अधिकारी मौजूद रहे.
प्रदूषण पर इससे पहले भी पीएमओ की नजर थी. 3 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव पीके मिश्रा ने प्रदूषण के हालात पर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा के संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की थी.
इन राज्यों के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक में जुड़े थे .
कैबिनेट सेक्रेटरी भी प्रदूषण के हालात पर लगातार नजर रख रहे हैं. साथ ही पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के मुख्य सचिवों को हर रोज अपने-अपने राज्यों के जिलों में प्रदूषण के हालात पर लगातार मॉनिटर करने के लिए भी कहा गया था.PM @narendramodi chaired a meeting in which the situation arising due to pollution in various parts of Northern India was discussed.
PM also reviewed the situation arising due to cyclone conditions in parts of western India.
— PMO India (@PMOIndia) November 5, 2019
महा का संकट
बंगाल की खाड़ी में एक नया चक्रवाती तूफान बुलबुल बनता हुआ दिखाई दे रहा है. जबकि अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान महा अब और अधिक शक्तिशाली हो गया है. गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही मछुआरों को समुद्र में न उतरने की सलाह दी गई है.
गुजरात के कुछ हिस्सों में 6 से 8 नवंबर तक भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान 'महा' के कारण उत्तर कोंकण और गुजरात में आंधी के साथ तेज बारिश होगी.