scorecardresearch
 

दलित-पीड़ित-शोषितों के भविष्य के लिए पास हुआ नागरिकता बिल: PM मोदी

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) 2019 को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में पीएम मोदी ने कहा कि दिसंबर के महीने में नागरिकता संशोधन बिल संसद से पास कराया गया. विपक्ष के जरिए इस कानून को लेकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कहा कि यह दलित, पीड़ित, शोषितों के भविष्य के लिए पास हुआ है.

Advertisement
X
रामलीला मैदान में पीएम मोदी की रैली
रामलीला मैदान में पीएम मोदी की रैली

Advertisement

  • नागरिकता संशोधन अधिनियम पर झूठ बोल रहा विपक्ष
  • दलित, पीड़ित, शोषितों के भविष्य के लिए पास हुआ बिल

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) 2019 को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में पीएम मोदी ने कहा कि दिसंबर के महीने में नागरिकता संशोधन बिल संसद से पास कराया गया. विपक्ष के जरिए इस कानून को लेकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कहा कि यह दलित, पीड़ित, शोषितों के भविष्य के लिए पास हुआ है.

पीएम ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया कि वह नागरिकता संशोधन अधिनियम पर झूठ बोलकर अफवाह फैला रही है और मुसलमानों को डरा रही है. उन्होंने कहा, 'इस बिल के पास होने के बाद कुछ राजनीतिक दल अफवाहें फैलाने में लगे हैं. वे लोग भ्रमित कर रहे हैं, भावनाओं को भड़का रहे हैं.'

Advertisement

मोदी ने कहा, 'मैं इन भ्रम फैलाने वाले, झूठ बोलने वालों से पूछना चाहता हूं कि जब मैंने दिल्ली की सैकड़ों कॉलोनियों को वैध किया तो क्या किसी से पूछा था कि आपका धर्म क्या है, आपकी आस्था क्या है, आप किस पार्टी को वोट देते हैं, आप किस पार्टी के समर्थन हैं? क्या हमने आपसे कोई सबूत मांगे थे? 70 का सबूत लाओ, 75 का सबूत लाओ, 80 का सबूत लाओ, क्या हमने मांगा था?'

उन्होंने कहा कि स्कूल बसों पर हमले हुए, ट्रेनों पर हमले हुए, मोटर साइकिलों, गाड़ियों, साइकिलों, छोटी-छोटी दुकानों को जलाया गया है. भारत के ईमानदार टैक्सपेयर के पैसे से बनी सरकारी संपत्ति को खाक कर दिया गया है. इसके बाद इनके इरादे कैसे हैं, ये देश अब जान चुका है.

मोदी ने कहा कि मैं इन लोगों को कहना चाहता हूं कि मोदी को देश की जनता ने बैठाया, ये अगर आपको पसंद नहीं है, तो आप मोदी को गाली दो, विरोध करो, मोदी का पुतला जलाओ लेकिन देश की संपत्ति मत जलाओ, गरीब का रिक्शा मत जलाओ, गरीब की झोपड़ी मत जलाओ.

Advertisement
Advertisement