राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. रविवार देर शाम धूल भरी आंधी के बाद कई जगहों पर बूंदा-बांदी शुरू हो गई. इसकी वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्लाइट जयपुर डायवर्ट कर दी गई. कर्नाटक में विकास पर्व रैली को संबोधित कर लौट रहे पीएम मोदी को आईजीआई एयरपोर्ट पर उतरना था.
पीएम मोदी जयपुर एयरपोर्ट पर प्लेन में ही बैठे रहे थे, और वसुंधरा राजे प्लेन में ही जाकर उनसे मिली थीं. प्लेन 9:20 पर जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा और 11:20 पर जयपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरी. दिल्ली में मौसम के बदले मिजाज की वजह से 10-11 दूसरी फ्लाइट को भी नजदीकी एयरपोर्ट जयपुर के लिए डायवर्ट किया गया.
दिल्ली में तेज आंधी से एक बच्ची की मौत
रविवार शाम को आई तेज आंधी से राजधानी में कई जगह पेड़ और दीवारों के गिरने की खबरें आईं. मोतियाखान इलाके में दीवार गिरने से 1 बच्ची की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य घायल हो गए. वहीं चांदनी चौक में पोस्ट ऑफिस की दीवार गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. सोमवार को भी मौसम के ऐसे ही बने रहने का अनुमान है. तेज हवाएं और धुल भरी आंधी चलने का अनुमान लगाया गया है. सोमवार सुबह बारिश भी हुई.
Delhi: Wall of post office in Chandni Chowk collapses after strong winds and rain, damaging vehicles pic.twitter.com/gAdhOBrDhc
— ANI (@ANI_news) May 29, 2016
उत्तराखंड में 6 और यूपी में एक की मौत
इसके पहले उत्तराखंड के टिहरी और उत्तरकाशी जिलों में बादल फटने से छह लोगों की मौत हो गई. वहीं उत्तरी राज्यों, ओड़िशा और बिहार में छिटपुट बारिश होने से पारा नीचे आ गया. उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बारिश और गरज के साथ बौछारों के दौरान दीवार गिर जाने से एक बच्चे की मौत हो गई. राज्य के पूर्वी हिस्से में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश हुई.
बाकी तीन महानगरों में भी चढ़ा रहा पारा
मौसम विभाग ने आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है. इसके मुताबिक धूल और गरज के साथ बौछारें भी पड़ सकती है. तीन अन्य महानगरों कोलकाता, चेन्नई और मुंबई में अधिकतम तापमान क्रमश: 36.1 डिग्री, 40.3 डिग्री और 35.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
राजस्थान में धूल भरी आंधी और हल्की बारिश का अनुमान
राजस्थान में जयपुर संभाग के छिटपुट स्थानों पर पिछले 24 घंटे में हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग ने बताया कि चुरू 43.2 डिग्री अधिकतम तापमान के साथ सबसे गर्म स्थान रहा. श्रीगंगानगर राज्य में दूसरा सबसे गर्म स्थान रहा. यहां पारा 42.7 डिग्री तक गया. राज्य में अगले 24 घंटे के दौरान कुछ स्थानों पर धूल के साथ आंधी चलने और हल्की बारिश होने की संभावना है.
हरियाणा-पंजाब में बारिश ने घटाया तापमान
हरियाणा और पंजाब में कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश हुई. इससे पारा काफी नीचे आ गया. चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री रहा जो सामान्य से छह डिग्री नीचे है. उत्तराखंड में चिनयालिसौर के विभिन्न गांवों में शनिवार शाम पांच बजे और रात दस बजे बादल फटने से तीन महिलाओं समेत चार व्यक्ति पानी और कीचड़ में बह गए.
उत्तराखंड में बादल फटने से जानमाल का नुकसान
एसडीएम विजय नाथ शुक्ला ने यह जानकारी दी. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि टिहरी जिले में किरेथ गांव के 14 साल के भारती का शव कोठियाड गांव से बरामद हुआ. वह पानी में बह गया था. उत्तराखंड की बालगंगा घाटी में बादल फटने से आधे दर्जन गांवों में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं 15 साल के एक लड़के की मौत हो गई.
उत्तर प्रदेश में बारिश की वजह से गई एक बच्चे की जान
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में भारी बारिश से मकान की दीवार ढह जाने से 11 साल के प्रियांशु की मौत हो गई. वह अपने ननिहाल आया था. राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं. उसके पूर्वी हिस्से में छिटपुट इलाकों में भारी बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं. बांदा में अधिकतम तापान 43.8 डिग्री रहा. यह उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक है.
ओड़िशा में बारिश से कम हुआ तेज लू का कहर
पश्चिमी ओड़िशा में तेज लू का प्रकोप जारी है. वहीं तटीय क्षेत्र में कुछ स्थानों पर हुई बारिश से पारा लुढक गया. मौसम विभाग ने बताया कि भुवनेश्वर में अधिकतम तापमान शनिवार के 38.8 डिग्री से घटकर रविवार को 34.7 डिग्री रह गया. राज्य की राजधानी में करीब 7.9 मिली मीटर वर्षा हुई.
बिहार में छिटपुट इलाकों में बारिश, गया सबसे गर्म
बिहार के छिटपुट हिस्सों में भी बारिश हुई. राजधानी पटना में 32.8 मिलीमीटर वर्षा हुई. गया में अधिकतम तापमान 38 डिग्री रहा और वह राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा.
पूर्वोत्तर में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना
पश्चिम बंगाल के लिए मौसम वैज्ञानिकों ने कई हिस्सों में अगले दो दिनों तक बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान व्यक्त किया है. राज्य में रविवार को तापमान सामान्य या औसत से कम रहा. पूर्वोत्तर में असम और मेघालय में अगले 24 घंटों में भारी वर्षा होने की संभावना है. नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में सिक्किम तेज आंधी चल सकती है.