संयुक्त राष्ट्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो को सबसे बड़ा पर्यावरण सम्मान 'चैंपियंस ऑफ द अर्थ' दिया है. पीएम मोदी को यह सम्मान उन्हें पॉलिसी लीडरशिप कैटिगरी में दिया गया है.
पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों को यह सम्मान इंटरनेशनल सोलर अलायंस और पर्यावरण के मोर्चे पर कई महत्वपूर्ण कार्यों के लिए दिया गया है.
PM Narendra Modi and French President Macron get UN’s highest environmental honour, ‘Champions of the Earth’. They are recognised in the policy leadership category. pic.twitter.com/OhP8jrPW8z
— ANI (@ANI) September 26, 2018
यूनाइटेड नेशन ने बताया कि फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों को पर्यावरण के लिए वैश्विक समझौते करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2022 तक प्लास्टिक का इस्तेमाल पूरी तरह खत्म करने की शपथ के लिए यह सम्मान दिया गया है.
पीएम मोदी ने यह सम्मान मिलने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने इस उपलब्धि को ट्वीट किया है. इसके साथ ही उन्होंने कोच्चि एयरपोर्ट को सम्मान मिलने पर भी ट्वीट किया है.
The @UN has also noted PM @narendramodi's efforts towards eliminating single-use plastic in India by 2022.
— PMO India (@PMOIndia) September 26, 2018
कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अवॉर्ड
हाल ही में बाढ़ से अधिकांश तबाह हो चुके केरल के कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी सस्टेनेबल एनर्जी (नवीकरणीय ऊर्जा) के दिशा में आगे बढ़ते हुए उद्यमी दृष्टि दिखाने के लिए अवॉर्ड दिया गया है. कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पूरी तरह से सौर ऊर्जा से संचालित होता है. यह एयरपोर्ट दुनिया को बता रहा है कि वैश्विक आंदोलन के हमारे सतत विस्तार नेटवर्क को पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाना है.
इसके अलावा चीन के जिनजिआंग ग्रीन रूरल प्रोग्राम को भी यूएन में सम्मानित किया गया है. पूर्वी चीन स्थित बेहद गंदी नदी को साफ करने के लिए यह सम्मन दिया गया है.