प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बीजेपी के संसदीय दल के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने सांसदों को कई निर्देश दिए हैं. हर बार की तरह पीएम ने सांसदों से कहा कि वो जनता तक सरकार की उपलब्धियां पहुंचाएं और उनका फीडबैक लें.
पीएम ने सांसदों को ये निर्देश दिएः
1. संसद सत्र के खत्म होने के बाद क्षेत्र में ज्यादा समय दें सभी सांसद
2. कम से कम 7 रातें अपने क्षेत्र में गुजारें सांसद
3. 14 दिन तक अपने-अपने क्षेत्र में घूमने की दी हिदायत
4. पिछले दो सालों में केंद्र सरकार की ओर से किए गए कामों को जनता तक पहुंचाएं
5. जनता से फीडबैक लें सांसद
Visuals of BJP Parliamentary party meeting which was held in Parliament today pic.twitter.com/xCAQnV4tFh
— ANI (@ANI_news) May 10, 2016
26 मई को सरकार के 2 साल पूरे होने के बाद पीएम मोदी छोटे-छोटे ग्रुप में सांसदों से मिलेंगे और उनसे फीडबैक लेंगे. 26 मई से 26 जून तक होने जा रहे एक महीने के कार्यक्रम में सासंद हर विधानसभा में 2 दिन रहेंगे.