प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'स्मृति ईरानी को जन्मदिन पर बधाई. वह महिला सशक्तीकरण को आगे बढ़ाने और महत्वपूर्ण वस्त्र क्षेत्र को बदलने के लिए लगातार काम कर रही हैं. उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं.'
Thank you Sir for your kind blessings and leadership 🙏 https://t.co/AlVI586lFj
— Smriti Z Irani (@smritiirani) March 23, 2020
जन्मदिन पर बधाई देने के बाद स्मृति ईरान ने प्रधानमंत्री को शुक्रिया कहा. स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया, 'आपकी शुभकामनाओं और नेतृत्व के लिए धन्यवाद सर.' दिल्ली में 23 मार्च 1976 को जन्मी स्मृति ईरानी अभी अमेठी से बीजेपी सांसद और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और कपड़ा मंत्रालय का प्रभार संभाल रही हैं.
ये भी पढ़ेंः करण जौहर ने ट्विटर अंताक्षरी पर स्मृति ईरानी के लिए मजे, कहा- लग जा गले
टीवी पर खूब नाम कमाया
राजनीति में आने से पहले स्मृति ईरानी ने टीवी पर खूब नाम कमाया. उन्होंने आइकॉनिक शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी में तुलसी का रोल निभाया था. आज भी स्मृति ईरानी को उनके रोल के लिए याद किया जाता है. एकता कपूर के बैनर तले बना ये शो 8 साल तक चला था. अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने के बाद स्मृति ईरानी राजनीति में विकास के जरिए जनता की सेवा कर रही हैं.
राजनीति में झंडा बुलंद
स्मृति ईरानी 2014 में बनी नरेंद्र मोदी सरकार में पहले मानव संसाधन विकास मंत्री, फिर सूचना-प्रसारण और कपड़ा मंत्री रहीं. स्मृति ईरानी ने 2004 में बीजेपी ज्वॉइन किया और पार्टी के टिकट पर दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा से चुनाव लड़ीं लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ेंः लोकसभा में भिड़े MP, रोकने के लिए स्मृति ने उठाया ये कदम, हो रही तारीफ
2014 के आम चुनावों में, जब बीजेपी नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही थी, पार्टी ने उन्हें राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से चुनाव मैदान में उतारा था. लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को शिकस्त देने में सफल रहीं. 2019 में सरकार गठन के दौरान उन्हें केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और कपड़ा मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया.