प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर अक्सर लोगों के बीच पहुंच जाते हैं. गुरुवार को गणतंत्र दिवस परेड के बाद भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. जब पीएम मोदी का काफिला राजपथ से गुजर रहा था. काफिले से निकल पीएम मोदी अचानक लोगों के पास पहुंच गए और हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया.
गणतंत्र दिवस की परेड अभी खत्म ही हुई थी और पीएम अपने काफिले के साथ राजपथ पर बढ़ रहे थे. पीएम मोदी के चारों ओर सुरक्षाबल थे लेकिन पीएम अचानक आगे बढ़ते हुए लोगों के पास तक पहुंच गए. पीएम को अपने करीब देखकर लोगों का उत्साह देखने लायक था. अचानक लोग उत्साह से भर उठे.
PM Narendra Modi greets spectators at Rajpath after #RepublicDay parade pic.twitter.com/H69rGUKpb1
— ANI (@ANI_news) January 26, 2017
गुरुवार को 68वें गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर भव्य परेड देखने को मिली. राजपथ पर भारत के सैन्य ताकत का प्रदर्शन किया गया तो वहीं राज्यों की झांकियों में सांस्कृतिक विविधता और एकता की झलक भी देखने को मिली.