प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा को प्रधानमंत्री आवास पर फेयरवेल दिया. इस विदाई कार्यक्रम में कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए.
पीएम मोदी ने नृपेंद्र मिश्रा की जमकर तारीफ की और साथ मिलकर किए गए कार्यों का भी जिक्र किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नृपेंद्र मिश्रा ने मुझे तब निर्देशित किया, जब मैं दिल्ली में नया था.
प्रधानमंत्री ने कहा कि वह एक ऐसे अधिकारी हैं, जो यह समझते हैं कि भारतीय लोकतंत्र कैसे काम करता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नृपेंद्र मिश्रा को पता है कि किस तरह से बड़े से विवाद का निपटारा मानवीय संवेदनाओं के जरिए किया जाता है.
We had a wonderful farewell programme for Shri Nripendra Misra Ji at my residence today. Nripendra Ji guided me when I was new to Delhi. He is an officer who understands how India’s democratic system works and is blessed with great conflict resolution skills with a human touch. pic.twitter.com/IRdMSIhTOW
— Narendra Modi (@narendramodi) September 9, 2019
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही ट्वीट कर नृपेंद्र मिश्रा के अवकाश ग्रहण करने की जानकारी दी थी. प्रधानमंत्री ने 30 अगस्त को ट्वीट कर कहा था कि नृपेंद्र मिश्राजी के सेवामुक्त होने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है. वे अपनी ईच्छा के अनुरूप सितंबर के दूसरे सप्ताह से कार्यमुक्त हो जाएंगे.
बता दें कि 1967 बैच के आईएएस अधिकारी नृपेंद्र रिटायरमेंट के बाद 2006 से 2009 तक ट्राई के चेयरमैन पद पर रहे थे. ट्राई के नियमों के मुताबिक कोई भी चेयरमैन इसके बाद केंद्र अथवा राज्य सरकार में कोई पद ग्रहण नहीं कर सकता.
मोदी सरकार ने नृपेंद्र मिश्रा को प्रिंसिपल सेक्रेटरी बनाने के लिए अध्यादेश लाकर ट्राई के नियमों में संशोधन कर उनकी नियुक्ति का रास्ता साफ कर दिया था.