प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मजदूर दिवस पर देश के गरीबों को मुफ्त LPG कनेक्शन का तोहफा दिया है. यूपी के बलिया में रविवार को उन्होंने उज्ज्वला योजना की शुरुआत की. इस योजना से 5 करोड़ BPL परिवार की महिलाओं लाभ मिलेगा. पीएम ने इस दौरान जहां खुद को नंबर वन मजदूर बताया, वहीं 'लेबर्स यूनाइट द वर्ल्ड' का नारा भी दिया.
Humari neetiyon mein aisi kya kami thi ki hum gareebon ko gareebi ke khilaaf ladne ke liye tayyar nhi karpaaye?: PM pic.twitter.com/cbzv4qZTXA
— ANI UP (@ANINewsUP) May 1, 2016
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि बलिया की धरती ने मंगल पांडे जैसे सपूत का जन्म दिया है और वो विकास से इस मिट्टी का कर्ज उतारेंगे. इससे पहले उन्होंने भोजपुरी में अपने भाषण की शुरुआत की. संबोधन के दौरान जहां एक ओर उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बखान किया, वहीं पूर्व की सरकारों पर गरीबों को हाथ फैलाने पर मजबूर करने का आरोप लगाया.
तीन साल में 5 करोड़ कनेक्शन का लक्ष्य
पीएम मोदी ने चुटकी लेते हुए उन खबरों और आकलनों को खारिज किया, जिसमें कहा गया कि वह बलिया से चुनावी बिगुल फूंकने आए हैं. उन्होंने कहा, 'मेरे मेहरबानों मैं यहां कोई चुनावी बिगुल बजाने नहीं आया. बिगुल बजाना तो मतदाताओं का काम है.' मोदी ने अपने भाषण में पूर्व पीएम चंद्रशेखर को भी याद किया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने तीन वर्षों में 5 करोड़ गैस कनेक्शन का लक्ष्य तय किया है.
Uttar Pradesh: PM Narendra Modi arrives at the venue in Ballia ,will shortly launch Pradhan Mantri Ujjwala Yojana pic.twitter.com/Vj0adSEBH5
— ANI UP (@ANINewsUP) May 1, 2016
बलिया में पीएम का संबोधन जस का तस:
- यह धरती है जिसका सीधा नाता लोकनायक जयप्रकाश नारायण से है.
- यही धरती है जहां से देश के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सिंह का नाम भी जुड़ा हुआ है.
- यूपी के पूर्वांचल में गरीबों की हालत बेहद खराब है.
- दशकों पहले गरीबों की हालत पर अध्ययन के लिए आयोग का गठन हुआ था, पर कुछ नहीं हुआ?
- पूर्वी भारत के बिहार, ओडीशा, बंगाल और पूर्वोत्तर में गरीबी से संघर्ष जारी है.
- हम सबको गंगाजी को गंदा नहीं होने देने का शपथ लेना होगा.
- पहले की सरकार बैलेट बॉक्स को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाती थी.
- यूपी के 1529 गांवों में अभी तर बिजली के खंभे तक नहीं लगे.
- हमारी घोषणा के 250 दिनों के भीतर यूपी के 1326 गांवों में बिजली पहुंचाई गई.
- हमें गर्व है कि यूपी ने हमें पीएम बनाया. हम 60 सालों से छुटे कामों को पूरा करेंगे.
- मेरे घर में खिड़की नहीं थी और मां चूल्हे पर खाना बनाती थी.
- मैं बेहद गरीब परिवार में पैदा हुआ था.
- अगले तीन सालों में 5 करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य.
- 60 सालों में सिर्फ 13 करोड़ परिवारों को मिला गैस कनेक्शन.
- यूपी में सबसे कम गैस कनेक्शन बलिया में है. इसलिए बलिया को चुना.
- कुछ स्कीम को लॉन्च करने मैं झारखंड और एमपी गया था. वहां तो चुनाव नहीं है.
- पहले सांसदों को गैस कनेक्शन का 25 कूपन मिलता था.
- हम चुनावी बिगुल बजाने नहीं आए हैं.
cntd..Arrey mere meherbaano, hum Ballia mein koi chunaav ka bigul bjaane nhi aye hain, ye bigul to matdata bajaate hain: PM Modi
— ANI (@ANI_news) May 1, 2016
- किसी ने लिख दिया कि बलिया में पीएम मोदी का भाषण यूपी में चुनाव के लिए बिगुल फूंकना है.
- कुछ लोगों को राजनीति के सिवा और कुछ नहीं दिखता.
- भारत में लेने वालों से ज्यादा देने वालों का सम्मान.
- हमारी एक अपील पर एक करोड़ से अधिक लोगों ने LPG सब्सिडी छोड़ दी.
- यूपी के सांसदों को विकास कार्य को तेज कर बदलाव लाने के लिए बधाई.
Issues like connectivity in this region, rail lines, bridges were ignored but I congratulate all local MPs for ensuring this changes: PM
— ANI UP (@ANINewsUP) May 1, 2016
- यूपी में विकास कार्यों की अवहेलना होती रही.
- रेल बजट में इस बार मनोज सिन्हा की कोशिश से गाजीपुर और मऊ के बीच रेल लाइन की योजना पास की गई.
- यूपी ने देश को कई प्रधानमंत्री दिए, पर यहां गरीबों की संख्या बढ़ती गई.
- पहले श्रमिकों को सरकार के सामने हाथ फैलाने पर मजबूर किया जाता था.
- पहले गरीब श्रमिकों को बोनस में 10 हजार नहीं मिलते थे. अब उन्हें 21 हजार तक मिल रहा है.
- 30 साल बाद देश में पूर्ण बहुमत की सरकार आई है.
- पहले गरीबों का जमीर और हौसला तबाह किया गया.
- हमने श्रमिकों की पहचान के LIN दिया. श्रमिक सुविधा पोर्टल शुरू किया.
- हमने श्रमिकों को न्यूनतम एक हजार रुपये का पेंशन दिया.
- 21वीं सदी में दुनिया को एक करने का नारा लेकर चलेंगे.
- मजदूर नंबर-1 की ओर से सभी श्रमिकों को प्रणाम.
- मैं आज 'लेबर्स यूनाइट द वर्ल्ड' का नारा देता हूं, मैं खुद मजदूर नंबर-1 हूं.
Nation's Labourer No. 1 extends his greetings to all the labourers in the country for their tremendous hard work- PM pic.twitter.com/PRScm8kgZ4
— ANI (@ANI_news) May 1, 2016
- यूपी राममनोहर लोहिया और दीनदयाल उपाध्याय के बिना अधूरा लगता है.
- हमने श्रमिक कानूनों में बदलाव किए.
- मैं खुद भी एक मजदूर नंबर-1 हूं.
- मुझ पर लोगों के प्यार का कर्ज है.
Yahi wo dharti hai, Uttar pradesh Ram Manohar Lohia aur Deendayal Upadhyaya ke bina adhoora lagta hai: PM Modi pic.twitter.com/Gf8unKA7v6
— ANI UP (@ANINewsUP) May 1, 2016
- मैं विकास से लोगों का कर्ज चुकाऊंगा.
- क्रांतिकारी है बलिया की धरती, इसने देश को मंगल पांडे जैसा सपूत दिया.
काशी में एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत
इससे पहले प्रधानमंत्री का विमान ठीक 10 बजकर 46 मिनट पर काशी पहुंचा. एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद पीएम मोदी ने 11 बजे सेना के हेलीकाप्टर की ओर रुख किया. सेना के हेलीकाप्टर पर सवार होने के बाद वह 11:05 बजे बलिया रवाना हो गए और करीब 10:40 बजे बलिया पहुंचे. एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से समाज कल्याण मंत्री राम गोविंद चौधरी ने उनका स्वागत किया.
PM Narendra Modi to launch Pradhan Mantri Ujjwala Yojana in Ballia (UP) today, visuals from the venue. pic.twitter.com/SucVdi9cJc
— ANI UP (@ANINewsUP) May 1, 2016
पीएम मोदी ने सुबह ट्वीट करके इस कार्यक्रम की जानकारी दी.
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana will be launched in Ballia. The scheme provides LPG connections to 5 cr women beneficiaries from BPL families.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 1, 2016
प्रचार की शुरुआत इस बार भी बलिया से
इसे पीएम मोदी की तरफ से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के प्रचार अभियान का आगाज भी माना जा रहा है. दिलचस्प बात यह है कि बलिया हर बार मोदी के लिए भाग्यशाली रहा है. राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो मोदी ने विकासात्मक के साथ-साथ राजनीतिक मकसद के लिए इस बार भी बलिया को ही चुना है.
वाराणसी का भी करेंगे दौरा
इसके अलावा पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी जाएंगे मोदी और यहां वो ई-रिक्शा के साथ सोलर बोट का वितरण करेंगे. इसका उद्देश्य गंगा में प्रदूषण को कम करना है.
In Varanasi will distribute e-rickshaws & interact with beneficiaries. Will also meet prominent citizens of Kashi. Looking forward.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 1, 2016
Particularly excited to launch a scheme for environmentally friendly e-boats at Assi Ghat. These will help bring down pollution.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 1, 2016
वाराणसी में 5 घंटे 40 मिनट रहेंगे प्रधानमंत्री
- दोपहर 2:10 बजे डीएलडब्ल्यू हेलीपैड पर लैंडिंग.
- गेस्ट हाउस में शाम 3 बजे तक का समय आरक्षित.
- 3 बजे सड़क मार्ग से डीरेका हॉल जाएंगे. वहां 4:05 बजे तक विशिष्ट नागरिकों से मुलाकात करेंगे.
- 4:15 से 4:40 बजे तक चौपाल लगा 1000 रिक्शा चालकों को ई-रिक्शा का वितरण करेंगे और उनके परिवारजनों से बात करेंगे.
- 4:45 बजे बीएचयू हेलीपैड के लिए उड़ान भरेंगे.
- 5:20 बजे सड़क मार्ग से सामने घाट स्थित ज्ञान प्रवाह के लिए प्रस्थान करेंगे.
- 5:55 बजे तक ज्ञान प्रवाह में अनूठी कलाकृतियों का अवलोकन करेंगे.
- 6:10 से 6:55 बजे तक अस्सी घाट पर 11 गंगा पुत्रों को ई-बोट का वितरण करेंगे.
- शाम 7:50 बजे बाबतपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे.
PM Narendra Modi to launch Pradhan Mantri Ujjwala Yojana in Ballia (UP) today, visuals from the venue. pic.twitter.com/SucVdi9cJc
— ANI UP (@ANINewsUP) May 1, 2016
पीएम मोदी के लिए लकी रहा है बलिया
बीजेपी प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पूर्वांचल के खासकर गरीब तबकों में उत्साह है कि अब उनके घर की रसोई भी धुआंमुक्त होगी . जाहिर है कि केंद्र सरकार के अच्छे कामों का फायदा प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को ही होगा. सितम्बर 2001 में मोदी ने बलिया का दौरा किया था और एक ही सप्ताह बाद ही वह अप्रत्याशित रूप से गुजरात के मुख्यमंत्री बनाए गए थे. इसके अलावा 2014 के लोकसभा चुनाव में अपने प्रचार अभियान का समापन भी उन्होंने बलिया में ही किया था और वह देश के प्रधानमंत्री बन गए.
राजनीतिक प्रेक्षकों के मुताबिक प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अभी करीब 10 महीने बाकी हैं लेकिन आगामी 19 मई को पश्चिम बंगाल और असम समेत कई विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद बीजेपी अपना पूरा ध्यान उत्तर प्रदेश पर लगाएगी. इसके लिए उसे एक ठोस शुरुआत की जरूरत थी जो मोदी बलिया में उज्ज्वला योजना के जरिए मुहैया कराएंगे.