scorecardresearch
 

बीते दिनों के घटनाक्रम ने दिखाई हमारी विदेश नीति की ताकत: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 में जब मैं दिल्ली आया तब मुझे नहीं पता था कि केंद्र सरकार कैसे चलती है. विदेश नीति कैसे चलती है. लेकिन यह मेरा सौभाग्य था क्योंकि इससे मुझे सीखने को मिला.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Advertisement

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 18वें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत की. उन्होंने भारत की नई रीति और नीति पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि नया भारत निर्भीक, निडर और निर्णायक है. लगातार चल रहे घटनाक्रम में आपको दिखाई दे रहा होगा कि भारत की विदेश नीति का प्रभाव आज क्या है. अब कोई भारत को आंख दिखाने का साहस नहीं कर सकता.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 में जब मैं दिल्ली आया तब मुझे नहीं पता था कि केंद्र सरकार कैसे चलती है. विदेश नीति कैसे चलती है. लेकिन यह मेरा सौभाग्य था क्योंकि इससे मुझे सीखने को मिला.

मोदी ने कहा कि आज दुश्मन देश में भारत के पराक्रम का डर है और यह डर अच्छा है. जब आतंक के आकाओं में सैनिकों के शौर्य का डर हो, तो ये डर अच्छा है. जब भगोड़ों में भी कानून और अपनी सम्पत्ति ज़ब्त होने का डर हो, तो ये डर अच्छा है.

Advertisement

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा हमले के बाद भारत ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को अलग-थलग कर दिया. यही वजह है कि पाकिस्तान पर दबाव बढ़ा और विंग कमांडर अभिनंदन को वापस भारत भेजा गया.

ये भी पढ़ें: इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बोले PM मोदी- ये निडर, निर्भीक और निर्णायक भारत

देखें पीएम मोदी का पूरा भाषण

मोदी विरोध करना है तो करिए पर सुरक्षा हितों में नहीं

मोदी ने कहा कि मोदी विरोध करना हो तो जरूर करिए, हमारी योजनाओं में कमियां निकालिए, आपका हमेशा स्वागत है. लेकिन देश के सुरक्षा हितों का, देश के हित का विरोध मत करिए. आप ये ध्यान रखिए कि मोदी विरोध की इसी जिद में मसूद अजहर और हाफिज सईद जैसे आतंकियों को, आतंक के सरपरस्तों को सहारा न मिल जाए.

Advertisement
Advertisement