प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इंडिया टुडे ग्रुप के विशेष कार्यक्रम ‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव’ में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने देश के नंबर वन चैनल ‘आजतक’ और उनकी सरकार में क्या समानता है वो भी बताई. प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर आपका ‘आजतक’ सबसे तेज है तो हमारी सरकार भी सबसे तेज है. उन्होंने इस दौरान इसका कारण भी बताया और कहा कि हमारी सरकार पिछली सरकारों से काफी तेज गति से काम कर रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा –
- हमारी सरकार आज ‘सबसे तेज’ गरीबी हटा रही है
- हमारी सरकार के कार्यकाल में देश दुनिया की ‘सबसे तेज’ अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर आप 1991 से अभी तक देखें तो पिछले पांच साल में जीडीपी सबसे तेज गति से आगे बढ़ रही है
- हमारी सरकार ने ‘सबसे तेज’ महंगाई कम की
- हमारी सरकार के कार्यकाल में ‘सबसे तेज’ सड़कों का निर्माण हो रहा है
- हमने ‘सबसे तेज’ रेलवे का विकास किया है
- हमारी सरकार ‘सबसे तेज’ गरीबों के लिए मकान बनवा रही है
- हमारी सरकार के कार्यकाल में देश में ‘सबसे तेज’ मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग हो रही है
- आज ‘सबसे तेज’ ऑप्टिकल फाइबर बिछ रहे हैं
- आज देश में ‘सबसे तेज’ एफडीआई आ रही है
- आज देश में ‘सबसे तेज’ स्वच्छता का माहौल बन रहा है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कहा कि अगर आपके चैनल की टैग लाइन ‘सबसे तेज’ है तो हमारी सरकार की लाइफलाइन भी ‘सबसे तेज’ है.
गौरतलब है कि दो दिन तक चले इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में देश और दुनिया की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में विपक्षियों पर जमकर हमला बोला और अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.
जब पहली बार दिल्ली आए थे मोदी!
PM मोदी ने इस दौरान उनके कार्यकाल के शुरुआती दिनों का किस्सा भी सुनाया और कहा कि 2014 में जब मैं दिल्ली आया तब मुझे नहीं पता था कि केंद्र सरकार कैसे चलती है. विदेश नीति कैसे चलती है. लेकिन यह मेरा सौभाग्य था क्योंकि इससे मुझे सीखने को मिला. लेकिन बीते दिनों के घटनाक्रम में आपको दिखाई दे रहा होगा कि भारत की विदेश नीति का प्रभाव आज क्या है. अब कोई भारत को आंख दिखाने का साहस नहीं कर सकता.
इसे भी पढ़ें... ‘आजतक’ के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजतक के सवाल पूछे