scorecardresearch
 

CAA: लखनऊ में बोले PM मोदी- हिंसा करने वाले खुद से पूछें, क्या जो किया वो सही था?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लखनऊ के लोकभवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 25 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया. अटल बिहारी वाजपेयी की ये मूर्ति कांस्य से बनी है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो: PTI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो: PTI)

Advertisement

  • अटल बिहारी वाजपेयी की 25वीं जयंती आज
  • पीएम मोदी ने लखनऊ में मूर्ति का अनावरण किया
  • लखनऊ के लोकभवन में बनी है वाजपेयी की मूर्ति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लखनऊ के लोकभवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 25 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया. इस दौरान पीएम मोदी ने योगी सरकार की भी तारीफ की. लखनऊ में प्रधानमंत्री मोदी ने अनुच्छेद 370, रामजन्मभूमि फैसले और नागरिकता संशोधन एक्ट पर भी बात की. यूपी में हुई हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नागरिकों को अधिकार के साथ-साथ अपने दायित्व को भी निभाना चाहिए और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से बचना चाहिए.

अटल बिहारी वाजपेयी की ये मूर्ति कांस्य से बनी है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां अपने संबोधन में अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया.

लखनऊ हिंसा पर क्या बोले पीएम मोदी?

Advertisement

प्रधानमंत्री बोले कि अटल सिद्धि की धरती से यूपी के युवा साथी, यहां के हर नागरिक को एक आग्रह करने आया हूं. आजादी के बाद से हमने सबसे ज्यादा जोर अधिकारों पर दिया है. लेकिन अब वक्त की मांग है कि कर्तव्यों पर बल दिया जाए. यूपी में जिस तरह कुछ लोगों ने CAA के विरोध के नाम पर हिंसा की, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. वो एक बार खुद से पूछें कि क्या उनका रास्ता सही था, जो जलाया गया वो उनके बच्चों को काम आने वाला नहीं था.

हिंसा में जिन लोगों की मौत हुई, जो जख्मी हुआ, उनके परिवार के बारे में आपको सोचना चाहिए. मैं आग्रह करूंगा कि सड़क-ट्रांसपोर्ट सिस्टम नागरिकों का हक है, इसे सुरक्षित रखना भी आपका दायित्व है. हक और दायित्व को साथ रखना जरूरी है.

PM मोदी ने कहा कि दायित्व की भावना सिर्फ नागरिक नहीं, सरकार के लिए जरूरी है. सरकार का दायित्व है कि वो पांच साल नहीं बल्कि पांच पीढ़ियों को ध्यान में रखकर अपना काम करे. यूपी सरकार अपने दायित्व को निभाने का प्रयास कर रही है. इसका अर्थ सुशासन है, जो अटल जी को सही श्रद्धांजलि होगी.

370, CAA पर क्या बोले पीएम मोदी?

Advertisement

प्रधानमंत्री बोले कि अनुच्छेद 370 दशकों पुरानी बीमारी थी और हमें विरासत में मिली थी, लेकिन हमने इसे सुलझा दिया. इसपर सभी की धारणाएं चूर-चूर हुईं. रामजन्मभूमि का पुराना मामला शांतिपूर्ण तरीके से हुआ, दशकों से इसपर विवाद चल रहा था.

पीएम ने यहां CAA पर भी बात की और कहा कि लाखों गरीब, दलित आजादी के बाद अफगानिस्तान-बांग्लादेश-पाकिस्तान से जो आए उन्हें हमारी सरकार ने नागरिकता देने का काम किया. अभी भी जो बाकी हैं, उनके समाधान के लिए हर भारतवासी प्रयास कर रहा है. हर गरीब को घर, हर घर जल देना, हम चुनौतियों को चुनौतियां देने के स्वभाव से निकले हैं.

पीएम ने की योगी सरकार की तारीफ

पीएम बोले कि आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो यूपी में हो रहा है, उसकी दुनिया में तारीफ हो रही है. सुशासन दिवस पर हमें अटल जी की बात याद रखनी चाहिए, उन्होंने कहा था कि हर पीढ़ी का भारत की प्रगति में योगदान का मूल्यांकन दो बातों के आधार पर होगा. उनमें पहला है हमें विरासत में मिली समस्याओं को सुलझाया और दूसरा राष्ट्र के भावी विकास के लिए हमने कितनी मजबूत नींव रखी है. 2020 में भारत अभूतपूर्व उपलब्धियों के साथ प्रवेश कर रहा है.

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश में सुशासन दिवस मनाया जा रहा है, इसी दिन यूपी का शासन जहां से चलता है वहां अटलजी की मूर्ति का अनावरण हुआ है. अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी का भी शिलान्यास हुआ है. जब अटलजी यहां से सांसद थे तो उन्होंने विकास काम करवाया, लखनऊ को नई पहचान दिलवाई.

Advertisement

PM बोले कि हम सरकार से सत्ता सुख को निकाल सेवा भाव की ओर ले जा रहे हैं. आम आदमी के जीवन में हम सरकार के दखल को कम कर रहे हैं, आज अधिकतर सरकारी सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है.

पीएम मोदी ने कहा कि सांसद के तौर पर राजनाथ जी आज अटल बिहारी वाजपेयी की विरासत को संभाल रहे हैं. सुशासन जबतक संभव नहीं है, जबतक समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करेंगे. योगी जी की सरकार समग्रता की सोच को साकार करने का प्रयास कर रही है.

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री बोले कि यूपी सहित पूरे देश के हेल्थ सेक्टर के विकास में हमारी सरकार आगे बढ़ रही है. हमारी सरकार का रोडमैप हेल्थकेयर सेक्टर की डिमांड को देखते हुए काम करना है, इसकी सभी योजनाओं को मिशन मोड पर चलाया जा रहा है.

पीएम बोले कि स्वास्थ्य का सबसे पहला कदम है कि बीमारी को ही रोका जाएगा, इसके लिए हमारी सरकार स्वच्छ भारत, योग, फिट इंडिया, आयुर्वेद जैसे कार्यक्रम चला रही है. उन्होंने कहा कि सिर्फ मनुष्य नहीं हम पशुओं के स्वास्थ्य का भी ध्यान रख रहे हैं, क्योंकि उनका असर मनुष्य पर भी पड़ता है. आयुष्मान भारत के कारण 70 लाख गरीब मरीजों का मुफ्त इलाज हो चुका है, ये योजना दुनिया की सबसे बड़ी योजना है.

Advertisement

पीएम मोदी बोले कि पिछले दो-तीन साल में यूपी में कई मेडिकल कॉलेज मिले हैं, ये सरकार महिलाओं-बच्चों के स्वास्थ्य को सुधारने के लिए मिशन मोड में काम कर रही है.

'अटल जी के सपनों को पूरा कर रहे हैं मोदी'

इस कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने कहा कि पहले लखनऊ से अटल जी सांसद थे और आज मुझे ये सौभाग्य मिला है जो उनके लिए बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि जवाहर लाल नेहरू ने भी काफी वक्त पहले भविष्यवाणी कर दी थी कि अटल बिहारी वाजपेयी इस देश के पीएम बनेंगे. अटल जी के जीवन में पार्टी नहीं, देशहित सर्वोपरि रहा था. राजनाथ सिंह ने कहा कि पीएम मोदी भी अटल बिहारी वाजपेयी की तरह सर्वधर्म सम्भाव की बात करते हैं, हमारी नीति दुनिया को अपना परिवार मानने की है.

Advertisement
Advertisement