scorecardresearch
 

लोकसभा में थमा हंगामा, सुषमा ने गिनाईं PM मोदी के विदेश दौरों की उपलब्धियां

शुरुआती हंगामे के बाद मंगलवार को लोकसभा की कार्यवाही पटरी पर लौट आई. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सुकमा के माओवादी हमले पर संसद में बयान पढ़ा. इसके बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरों की उपलब्धियों से संसद को अवगत कराया.

Advertisement
X
Sadhvi Niranjan Jyoti
Sadhvi Niranjan Jyoti

साध्वी निरंजन ज्योति के शर्मनाक बयान और कई अन्य मुद्दों पर आज भी संसद में जोरदार हंगामा हुआ. राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही विपक्ष के नेता स्पीकर के आसन के पास आकर नारेबाजी करने लगे. मजबूर होकर उच्च सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी. लोकसभा में भी मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ और कार्यवाही 11:45 बजे तक स्थगित करनी पड़ी. विपक्ष अब भी साध्वी को बर्खास्त किए जाने की मांग पर अड़ा है.

Advertisement

बुधवार को लगातार दूसरे दिन विपक्ष ने सरकार को घेरा और कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वामदल समेत विपक्षी दलों ने इस मंत्री को बर्खास्त करने तथा प्रधानमंत्री से जवाब देने की मांग की. प्रश्नकाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में विपक्षी सदस्यों के शोर-शराबे के चलते सदन की कार्यवाही करीब 11 बजकर 37 मिनट पर पौने बारह बजे तक के लिए स्थगित भी करनी पड़ी. प्रश्नकाल खत्म होने पर विपक्ष ने सदन से वाकआउट कर दिया. प्रश्नकाल में विपक्षी दल के सदस्य अध्यक्ष के आसन के समीप आकर संबंधित मंत्री के इस्तीफे की मांग और नारेबाजी करने लगे.

अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि कल इस विषय पर बातें हो चुकी है, सदस्य अपने विचार रख चुके हैं. उन्होंने कहा आपको बोलने दिया गया है. अब कृपया सदन को चलने दें. शून्यकाल में अपनी बात रखें. उन्होंने यह भी कहा कि सदस्यों के मुख से कुछ बातें निकल जाती है लेकिन सभी को इसका ध्यान रखना चाहिए. खेदजनक है कि मुझे हंगामे के दौरान सदन चलाना पड़ता है. मैं सबका सहयोग चाहती हूं.

Advertisement

इस पर सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि कल प्रधानमंत्री सदन में नहीं थे. आज प्रधानमंत्री आए हैं. एक मंत्री ने ऐसा बयान दिया है. उन्होंने अपना अपराध मान लिया है. अब प्रधानमंत्री बतायें कि माफी मांगने वाले मंत्री पर क्या कार्रवाई की गई. हालांकि शुरुआती हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही पटरी पर लौट आई. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सुकमा के माओवादी हमले पर संसद में बयान पढ़ा. उन्होंने शहीदों के परिवारों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरों की उपलब्धियों से संसद को अवगत कराया. मर्यादा भूलीं मोदी सरकार की साध्वी मंत्री

सीपीआई(एम) नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि साध्वी का बयान संसद का अपमान है. वहीं बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने कहा कि माफी मांगकर साध्वी ज्योति ने मान लिया है कि उनसे गलती हुई. अब उनकी नैतिक जिम्मेदारी है कि वह इस्तीफा दें, वरना उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए. इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने संसद भवन परिसर में डीजल और पेट्रोल उत्पादों की एक्साइज ड्यूटी बढ़ाए जाने के खिलाफ प्रदर्शन किया. गृहमंत्री राजनाथ सिंह संसद में छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमलो को लेकर संसद में जवाब दे रहे हैं. सुकमा में सोमवार को नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 14 जवान शहीद हो गए थे. हालात का जायजा लेने राजनाथ कल छत्तीसगढ़ गए थे. सुकमा हमले पर गृहमंत्री ने कहा कि नक्सलवाद से निपटना राष्ट्रीय चुनौती है और सरकार इस चुनौती को स्वीकार करती है.

साथ ही संसद से पीएम की गैरमौजूदगी को लेकर उठते सवालों के बीच आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे पर संसद के दोनों सदनों में जवाब देंगी. गौरतलब है कि पीएम विदेश दौरा लगातार विपक्ष के निशाने पर है. कल लेफ्ट के सीताराम य़ेचुरी ने इस पर तीखी टिप्पणी की थी.

Advertisement

वहीं कैबिनेट ने एंटी हाईजैकिंग बिल को मंजूरी दे दी है. बिल में विमान अगवा करने वालों के लिए सजा-ए-मौत का प्रावधान है. अब सरकार एंटी हाईजैकिंग संशोधन विधेयक 2010 को वापस ले लेगी और नया बिल पेश करेगी. इसके अलावा बीमा बिल पर सरकार को बड़ी राहत की खबर है. सूत्रों के मुताबिक इस मुद्दे पर कांग्रेस सरकार का साथ दे सकती है. हालांकि बाकी विपक्ष बिल के खिलाफ लामबंद है.

Advertisement
Advertisement