scorecardresearch
 

PM मोदी के आरोप पर कांग्रेस का जवाब- युद्ध स्मारक को राजनीति का अखाड़ा मत बनाओ

War Memorial पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक देश को समर्पित किया. इससे पहले उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि पहले सरकारों ने सेना को कमाई का साधन बना लिया था. पीएम मोदी के आरोपों पर कांग्रेस ने भी जवाब दिया है.

Advertisement
X
पीएम मोदी ने देश को समर्पित किया युद्ध स्मारक (फोटो-PIB)
पीएम मोदी ने देश को समर्पित किया युद्ध स्मारक (फोटो-PIB)

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार दिल्ली इंडिया गेट के पास 'राष्ट्रीय समर स्मारक' राष्ट्र को समर्पित किया. यह स्मारक आजादी के बाद से देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले सैनिकों के सम्मान में बनाया गया है. स्मारक के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने कांग्रेस की पुरानी सरकारों पर सेना को कमाई का साधन बनाने का आरोप लगाया तो पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा कि मोदी जी युद्ध स्मारक को राजनीति का अखाड़ा मत बनाइए.

प्रधानमंत्री ने कहा कि मां भारती के लिए बलिदान देने वालों की याद में निर्मित राष्ट्रीय समर स्मारक, आज़ादी के सात दशक बाद उन्हें समर्पित किया जा रहा है. राष्ट्रीय समर स्मारक की मांग कई दशक से निरंतर हो रही थी.

कांग्रेस पर आरोप

कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री ने राफेल का भी जिक्र किया. उन्होंने राफेल पर जवाब देते हुए कांग्रेस पर पलटवार किया और कहा कि उनकी सरकार के दौरान हुए रक्षा सौदों में घोटाले हुए और सेना की अनदेखी की गई. पीएम मोदी ने कहा कि अब राफेल को रोकने की साजिश हो रही है.पीएम मोदी ने कहा, 'पहले सरकारों ने देश के वीर बेटे-बेटियों के साथ सैनिकों और राष्ट्र की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया गया. यहां तक कि सेना के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट नहीं खरीदी गईं. लेकिन हमारी सरकार ने 2 लाख 30 हजार से ज्यादा बुलेट प्रूफ जैकेट खरीदीं.' पीएम मोदी ने यह भी आरोप लगाया कि पहले सरकारों ने अपनी कमाई का साधन बना लिया था.

Advertisement

पीएम मोदी को कांग्रेस का जवाब

पीएम मोदी के हमले पर पलटवार करते हुए कांग्रसे ने कहा कि मोदी जी को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनाना चाहिए. पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'आदरणीय मोदी जी, राष्ट्रीय युद्ध स्मारक देश के जवानों की क़ुर्बानी का प्रतीक है. अपने शर्मनाक व्यवहार एवं चुनावी भाषण से इसे राजनीति का अखाड़ा मत बनाइए. अपने पद की गरिमा तो गिरा दी. अब वीरों की भूमि पर राजनीतिक गाली-गलौच बंद करें.'

उधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कि हम युद्ध स्मारक के साथ खड़े हैं. प्रधानमंत्री को बताना है कि हम अपने जवानों की जिंदगी कैसे बचाएंगे.

40 एकड़ में फैला स्मारक

पीएम मोदी ने 40 एकड़ में फैले युद्ध स्मारक को राष्ट्र को समर्पित किया. इसकी कुल लागत 176 करोड़ रुपए है. एक वैश्विक प्रतिस्पर्धा के माध्यम से इसकी डिजाइन चुनी गई. आजादी के बाद शहीद हुए 25,942 भारतीय सैनिकों के नाम यहां पत्थरों पर लिखे गए हैं. स्मारक की मुख्य संरचना को चार चक्रों के रूप में बनाया गया है, जिनमें से प्रत्येक सशस्त्र बलों के विभिन्न मूल्यों को दर्शाता है.

Advertisement

इसमें 21 परमवीर चक्र विजेताओं की प्रतिमा भी है. इसमें त्याग चक्र में 16 दीवारों का निर्माण किया गया है जहां 25,942 शहीदों को नमन किया जा सकता है. प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान इसका वादा किया था और 2015 में स्वीकृति दी. पहली बार 1960 में राष्ट्रीय समर स्मारक बनाने का प्रस्ताव सेना की ओर से दिया गया था.

Advertisement
Advertisement