सिक्किम को देश का पहला 100 फीसदी ऑर्गेनिक राज्य घोषित कर दिया गया. राजधानी गंगटोक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी घोषणा की. इसके साथ ही मोदी ने राज्यों के कृषि मंत्रियों की कॉन्फ्रेंस का भी उद्घाटन किया.
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए मंत्रिमंडल के सदस्यों और राज्य सरकार के सभी विभागों के प्रमुखों के साथ राज्यपाल श्रीनिवास पाटिल और मुख्यमंत्री पवन चामलिंग भी मौजूद थे.
CM के प्रयासों की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सिक्किम ने लगातार त्रासदी झेली है इसके बावजूद यहां के लोग कभी रोते नहीं, खुश रहते हैं और कभी शिकायत नहीं करते. उन्होंने उसके लिए वहां सीएम के प्रयासों की भी तारीफ की.
उन्होंने कहा, 'मैं यहां देशभर के कृषि मंत्रियों के साथ आया हूं और इस बात पर हम सभी चर्चा कर रहे हैं कि कैसे भारत में खेती को और बेहतर बनाया जा सकता है.' पीएम ने सिक्किम को 'सुखिस्तान' करार देते हुए कहा कि इस राज्य की खूबी है कि यहां के लोग रोते नहीं.
सिक्किम ने सबसे पहले कर दिखाया ये काम
प्रधानमंत्री ने कहा कि पेरिस में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में दुनिया भर के देशों ने प्रकृति का सहारा लेने पर सहमति जताई है. हमारे देश में यह काम सिक्किम ने सबसे पहले किया जो सराहनीय है.
'दुनिया के तमाम देशों के लिए एक मॉडल स्टेट'
मोदी ने कहा कि सिक्किम दुनिया के तमाम देशों के लिए एक मॉडल स्टेट बनकर उभरा है. उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले जब गांधी मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई तो लोगों ने उसका विरोध किया, लेकिन सरकार ने अपना फैसला नहीं बदला और उसका नतीजा सभी के सामने है. गांधी मार्ग गंगटोक का लैंडमार्क बन गया है.
किसानों कामों के लिए हो एक पोर्टल
प्रधानमंत्री ने कहा कि विकास की नई ऊंचाइयां छूकर सिक्किम ने अपनी विशेष पहचान बनाई है. राज्य में ऐसे जिले या तालुकों का चयन किया जाए जहां जैविक खेती को बढ़ावा मिले.
उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना' ने किसानों को साहस दिया है. हमें ज्यादा से ज्यादा किसानों को इससे जोड़ना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि क्यों न देश के विकासशील किसानों के सारे कामों को एक ऑनलाइन पोर्टल पर लाया जाए. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उनके बारे में जान सकें.
रेल नेटवर्क से जोड़ने की भी योजना
सिक्किम के पाक्योंग में एक एयरपोर्ट बनाए जाने की योजना है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह एयरपोर्ट 2017 में चालू हो जाएगा और यह भी कहा जा रहा है कि ये एयरपोर्ट क्षेत्र का सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट होगा. इसके साथ ही राज्य को रेल नेटवर्क से जोड़ने की भी योजना है. सिक्किम रेल नेटवर्क से जुड़ने वाला नॉर्थ-ईस्ट का तीसरा राज्य होगा.