scorecardresearch
 

पारादीप रिफाइनरी के उद्घाटन पर मोदी का वारः बोले- योजनाएं कांग्रेस की, पर काम हमारा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ओडिशा में पारादीप रिफाइनरी का उद्घाटन करते समय कांग्रेस को निशाने पर रखा. उन्होंने कहा कि योजनाएं भले ही कांग्रेस की हों, लेकिन काम तो उन पर हम कर रहे हैं.

Advertisement
X
पारादीप रिफाइनरी के उद्घाटन पर पीएम मोदी
पारादीप रिफाइनरी के उद्घाटन पर पीएम मोदी

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ओडिशा में पारादीप रिफाइनरी का उद्घाटन किया. इसी मौके पर कांग्रेस को भी आड़े हाथों ले लिया. बोले- 'कांग्रेस में हर योजना को अपनी बताने की होड़ लगी है. मैं इनका उद्घाटन करके खुश हूं. लेकिन प्रधानमंत्री के रूप में मुझे यह खुशी नहीं होती. मैं तब ज्यादा खुश होता जब ये परियोजनाएं 15 साल पहले पूरी हो गई होतीं और इससे लाखों लोगों को रोजगार मिलता.'

34,555 करोड़ की है रिफाइनरी

  • पीएम मोदी ने पारादीप में जिस रिफाइनरी का उद्घाटन किया उसकी लागत 34,555 करोड़ रुपये है.
  • इसे बनने में 16 साल लगे. अटल बिहारी वाजपेयी ने 24 मई 2000 को इसकी आधारशिला रखी थी.
  • यह IOC का नौंवा प्लांट है. इसकी क्षमता सालाना डेढ़ करोड़ टन क्रूड ऑयल निकालने की है.
  • इसके चालू होते ही IOC अब रिलायंस को पीछे छोड़कर सबसे बड़ी रिफाइनरी कंपनी बन गई है.
  • रिलायंस की क्षमता 62 मिलियन टन है, जबकि अब IOC की क्षमता 69.2 मिलियन टन हो गई.

अर्थव्यवस्था पर होगा यह असर

Advertisement
  • हमने 2014-15 में 112.7 अरब डॉलर खर्च कर 18.94 करोड़ टन कच्चा तेल आयात किया.
  • पारादीप रिफाइनरी से जो तेल मिलेगा उससे हमारा आयात खर्च 7 फीसदी तक कम हो जाएगा.
  • फिलहाल भारत अपनी 79 प्रतिशत तेल जरूरतें दूसरे देशों से आयात के जरिए पूरा करता है.
  • सरकार का लक्ष्य है 2022 तक तेल आयात पर हमारी निर्भरता 10 प्रतिशत तक कम हो जाए.
  • मोदी ने कहा भी- हमारा मकसद 'खाड़ी का तेल और झाड़ी (जैव ईंधन) का तेल मिलाना है.'

अब समय पर शुरू होंगे प्रोजेक्ट
मोदी ने कहा कि 'सरकार यह बदलाव लाने का प्रयास कर रही है जिससे परियोजनाओं में देरी न हो और सरकारी खजाने को होने वाले नुकसान से बचा जा सके. इन्हें तय समय से पहले पूरा किया जाना चाहिए. परियोजनाओं को अदालती प्रक्रिया, निविदा प्रक्रिया और कुछ एक बार आंदोलनों के रूप में अड़चनों का सामना करना पड़ता है. इसलिए ये काफी महंगी हो जाती हैं. लेकिन अब ऐसी नीति बनाएंगे जिससे परियोजनाएं समय पर पूरी हों.'

...मगर अब ऐसा नहीं होगा
पीएम ने कहा कि 'अगर कोई विचार 50 साल पहले सामने आया तो उसे कागज पर लाने और खाका तैयार करने में 10 साल लग गए. इतने ही साल उसकी आधारशिला रखने के लिए लग गए और उसके भी कई साल बाद परियोजना पूरी हुई. मगर अब ऐसा नहीं होगा.' पीएम बनने के बाद मोदी का यह दूसरा ओडिशा दौरा था.

Advertisement

लाखों रोजगारों का भरोसा भी दिया
मोदी ने भरोसा दिया कि पारादीप रिफाइनरी से रोजगार के लाखों अवसर पैदा होंगे. क्योंकि यह प्लास्टिक सहित कई उद्योगों के लिए कच्चा माल बनाएगी. मोदी ने अपनी महत्वाकांक्षी स्टार्ट अप इंडिया योजना का जिक्र करते हुए कहा, 'हम नहीं चाहते कि युवा रोजगार ढूंढें. हम चाहते हैं कि युवा रोजगार का सृजन करें.'

Advertisement
Advertisement