प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ओडिशा में पारादीप रिफाइनरी का उद्घाटन किया. इसी मौके पर कांग्रेस को भी आड़े हाथों ले लिया. बोले- 'कांग्रेस में हर योजना को अपनी बताने की होड़ लगी है. मैं इनका उद्घाटन करके खुश हूं. लेकिन प्रधानमंत्री के रूप में मुझे यह खुशी नहीं होती. मैं तब ज्यादा खुश होता जब ये परियोजनाएं 15 साल पहले पूरी हो गई होतीं और इससे लाखों लोगों को रोजगार मिलता.'
34,555 करोड़ की है रिफाइनरी
अर्थव्यवस्था पर होगा यह असर
अब समय पर शुरू होंगे प्रोजेक्ट
मोदी ने कहा कि 'सरकार यह बदलाव लाने का प्रयास कर रही है जिससे परियोजनाओं में देरी न हो और सरकारी खजाने को होने वाले नुकसान से बचा जा सके. इन्हें तय समय से पहले पूरा किया जाना चाहिए. परियोजनाओं को अदालती प्रक्रिया, निविदा प्रक्रिया और कुछ एक बार आंदोलनों के रूप में अड़चनों का सामना करना पड़ता है. इसलिए ये काफी महंगी हो जाती हैं. लेकिन अब ऐसी नीति बनाएंगे जिससे परियोजनाएं समय पर पूरी हों.'
...मगर अब ऐसा नहीं होगा
पीएम ने कहा कि 'अगर कोई विचार 50 साल पहले सामने आया तो उसे कागज पर लाने और खाका तैयार करने में 10 साल लग गए. इतने ही साल उसकी आधारशिला रखने के लिए लग गए और उसके भी कई साल बाद परियोजना पूरी हुई. मगर अब ऐसा नहीं होगा.' पीएम बनने के बाद मोदी का यह दूसरा ओडिशा दौरा था.
लाखों रोजगारों का भरोसा भी दिया
मोदी ने भरोसा दिया कि पारादीप रिफाइनरी से रोजगार के लाखों अवसर पैदा होंगे. क्योंकि यह प्लास्टिक सहित कई उद्योगों के लिए कच्चा माल बनाएगी. मोदी ने अपनी महत्वाकांक्षी स्टार्ट अप इंडिया योजना का जिक्र करते हुए कहा, 'हम नहीं चाहते कि युवा रोजगार ढूंढें. हम चाहते हैं कि युवा रोजगार का सृजन करें.'