प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के पटना में हाई कोर्ट के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद हाजीपुर पहुंचे. पीएम ने यहां दीघा-सोनपुर रेल और रोड ब्रिज का उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम ने कहा कि लोगों की खुशहाली के लिए व्यवस्था बनानी होगी. ये काम तकनीक के जरिए ही पूरी हो सकती है.
The nerve centre of India's development is in eastern parts of the country- PM Modi in Hajipur pic.twitter.com/8EeENNk7Cp
— ANI (@ANI_news) March 12, 2016
भारत के विकास का केंद्र पूर्वी इलाका
रेलवे और रोड ब्रिज के उद्घाटन के मौके पर पीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के विकास का केंद्र पूर्वी इलाका है. इसलिए भारत के विकास के लिए बिहार का विकास बेहद जरूरी है. लेकिन विकास का कोई शॉर्टकट तरीका नहीं है और इसके लिए दीर्घकालीन नीतियों पर सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि बिहार का विकास उनकी सरकार की प्राथमिकता है.
Hopeful that Centre & State Govt will work together, shoulder to shoulder to bring in development in Bihar- PM Modi pic.twitter.com/0g63qZWa2m
— ANI (@ANI_news) March 12, 2016
बिहार के विकास की अनदेखी की गई
पीएम ने कहा कि पिछले कुछ सालों में बिहार के विकास की अनदेखी की गई है लेकिन वर्तमान सरकार इसे प्राथमिकता में रखे हुए है.
Agar pichle 10 saal mein isey neglect naa kiya hota,routine budget ke hisse se bhi agar kaam kiya hota(cont): PM pic.twitter.com/uydskWC0wU
— ANI (@ANI_news) March 12, 2016
(contd) toh bhi shayad 5-7 saal pehle ye kaam poora ho gaya hota: PM Narendra Modi pic.twitter.com/dQ1q7oM5Ik
— ANI (@ANI_news) March 12, 2016
रेल और रोड विकास के लिए जरूरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रेल और रोड, इंफ्रास्ट्रक्चर के अंदर इतनी ताकत होती है कि वह विकास की न सिर्फ नींव रख देते हैं बल्कि विकास को गति भी दे सकती है. पीएम ने कहा कि पिछली सरकार ने पांच साल में रेलवे के विकास के लिए जितना खर्च किया उससे ढाई गुणा ज्यादा वर्तमान सरकार ने डेढ़ साल में किया है. पीएम ने कहा कि बिहार को विकास की नई ऊचाईंयों पर ले जाना होगा. केंद्र और राज्य की सरकार कंधे से कंधा मिलाकर इस काम को करेंगे.
पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि भारत के विकास के लिए बिहार का भाग्य बदलना होगा. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार को मिलकर काम करना होगा.
इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, रेल मंत्री सुरेश प्रभु और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्यादव भी मौजूद थे.