scorecardresearch
 

2013 Vs 2018: मोदी बोले- वही जमीं, वही आसमां, काम की रफ्तार दोगुनी

पीएम मोदी ने बताया आज देश में रिकॉर्ड ट्रैक्टर की बिक्री हो रही है. साथ ही सबसे ज्यादा मोबाइल उत्पादन हो रहा है.

Advertisement
X
पीएम मोदी ने लाल किले से दिया भाषण
पीएम मोदी ने लाल किले से दिया भाषण

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले के प्राचीर से अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं. साथ ही विकास कार्यों में सरकार की गति का भी बखान किया. पिछले चार साल की सफलता का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने ये भी बताया कि कैसे कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार से उनकी सरकार तेजी से काम कर रही है और आज देश दोगुनी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है.

पीएम मोदी ने कहा कि 2013 में जिस रफ्तार से हमारा देश चल रहा था, अगर उसे आधार मानें और जो पिछले चार सालों में काम हुए हैं, उन कामों का लेखा-जोखा लें तो आपको अचरज होगा कि देश की रफ्तार क्या है, गति क्या है और प्रगति कैसे आगे बढ़ रही है.

उन्होंने बताया कि अगर 2013 की रफ्तार से चलते तो शत प्रतिशत शौचालय पहुंचाने में बरसों लग जाते. साथ ही गांव-गांव बिजली पहुंचाने में एक-दो दशक और लग जाते.

इसके अलावा उज्जवला योजना का बखान करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिस रफ्तार से 2013 में गैस कनेक्शन दिया जा रहा था, अगर वही पुरानी रफ्तार होती तो देश के हर घर में सालों तक भी गैस कनेक्शन नहीं पहुंच पाता.    

Advertisement
इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिस रफ्तार से 2013 में गांवों तक ऑप्टिकल फाइबर पहुंचाने का काम चल रहा था, उस रफ्तार से देश के हर गांव को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ने में कई पीढ़ियां गुजर जातीं.

क्यों आई तेजी

पीएम मोदी ने कहा कि सबकुछ पहले जैसा लेकिन सरकार के काम की रफ्तार बढ़ गई है. उन्होंने बताया कि वही हवा है...वही आसमान है...वही दफ्तर है...वही अधिकारी हैं...सबकुछ पहले जैसा है, लेकिन 4 साल में देश बदलाव महसूस कर रहा है. क्योंकि हमारी सरकार में फैसले लेने का सामर्थ्य है.

Advertisement
Advertisement