scorecardresearch
 

‘आजतक’ के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजतक के सवाल पूछे

Modi At Conclave 19 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में अपनी सरकार की योजनाओं के बारे में बताया. तो वहीं विरोधियों  पर भी जमकर निशाना साधा. पीएम ने इस दौरान 'आजतक' की तारीफ भी की.

Advertisement
X
Prime Minister Narendra Modi
Prime Minister Narendra Modi

Advertisement

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नंबर वन न्यूज चैनल ‘आज तक’ की तारीफ की. उन्होंने कहा कि आपका चैनल सबसे अच्छे सवाल पूछने के लिए जाना जाता है. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज मैं आपके मंच से पिछली सरकारों से सवाल पूछना चाहता हूं. प्रधानमंत्री ने इस दौरान विपक्ष से ऐसे सवाल दागे..

आज तक क्यों करोड़ों लोग खुले में शौच के लिए विवश थे?

आज तक क्यों दिव्यांगों के लिए सरकार संवेदनशील नहीं थी?

आज तक क्यों गंगा का पानी इतना प्रदूषित था?

आज तक क्यों नॉर्थ ईस्ट की उपेक्षा की गई?

आज तक क्यों सेना के जांबाज वीरों के लिए नेशनल वॉर मेमोरियल नहीं था?

आज तक क्यों वीर पराक्रमी पुलिसकर्मियों के लिए कोई नेशनल पुलिस मेमोरियल नहीं था?

आज तक आजाद हिंद फौज की सरकार की याद में लाल किले में झंडा क्यों नहीं फहराया गया?

Advertisement

उन्होंने कहा कि मेरे पास सवालों की लिस्ट इतनी लंबी है कि मैं अगर सवाल पूछूं तो घंटों का विशेष बुलेटिन बन सकता है. उन्होंने कहा कि आप इस पर कई घंटों का विशेष बुलेटिन बना सकते हैं, हल्ला बोल सकते हैं, आपके ऊपर है कि कहानियां बनाएं या ना बनाएं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कई बार आजतक का नाम लिया और तारीफ भी की. उन्होंने इस दौरान अपनी सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और बताया कि किस तरह उनकी सरकार ने काफी सरकारों से तेज काम किया है, जिनका असर जमीन पर दिखा है.

देखें पीएम मोदी का पूरा भाषण

इस दौरान उन्होंने आज के भारत को निर्भीक, निडर और निर्णायक बताते हुए कहा कि आज का भारत, नया भारत है. उन्होंने कहा कि आज देश के अंदर और बाहर देश विरोधी लोगों में डर पैदा हो गया है और ये डर अच्छा है.

ये भी पढ़ें... जब दुश्मन में भारत के पराक्रम का डर हो तो ये डर अच्छा है- पीएम मोदी

Advertisement
Advertisement