scorecardresearch
 

PM मोदी ने कहा- बजट में हमारा एकमात्र एजेंडा विकास होगा

एक निजी चैनल को दिए गए साक्षात्कार में पीएम नरेंद्र मोदी ने जीएसटी और नोटबंदी पर बोलते हुए कहा कि अगर इन दोनों कामों को ही मेरी सरकार का काम मानेंगे तो हमारे साथ यह अन्याय है. इस देश में बैकों के राष्ट्रीयकरण के बाद भी 30-40% लोग बैंकिंग सिस्टम से बाहर हैं. हम उनको वापस लाए हैं.

Advertisement
X
PM नरेंद्र मोदी
PM नरेंद्र मोदी

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी के इस कार्यकाल का आखि‍री बजट 1 फरवरी को पेश किया जाने वाला है. ऐसे में बजट और 2019 चुनाव की तैयारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे चुनाव के हिसाब-किताब में समय बर्बाद नहीं करते, उन्हें देश की जनता पर भरोसा है. साथ ही कहा कि उनका बजट को लेकर एकमात्र एजेंडा विकास है.

एक निजी चैनल को दिए गए साक्षात्कार में पीएम नरेंद्र मोदी ने जीएसटी और नोटबंदी पर बोलते हुए कहा कि अगर इन दोनों कामों को ही मेरी सरकार का काम मानेंगे तो हमारे साथ यह अन्याय है. इस देश में बैकों के राष्ट्रीयकरण के बाद भी 30-40% लोग बैंकिंग सिस्टम से बाहर हैं. हम उनको वापस लाए हैं.

इसके साथ ही पीएम मोदी ने गर्ल्स स्कूलों में शौचालयों का निर्माण, 3.30 करोड़ लोगों के घर तक गैस कनेक्शन पहुंचाने की योजना और 90 पैसे में ग़रीबों का इंश्योरेंस करने जैसी योजना भी जिक्र किया.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि जहां तक जीएसटी का सवाल है, जब अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी, इसकी चर्चा शुरू हुई. यूपीए सरकार के समय इस मसले पर राज्यों की नहीं सुनी जाती थी. मैं जब गुजरात का सीएम था तो बोलता था, पर नहीं सुनी जाती थी. एक देश, एक टैक्स की दिशा में हमने बहुत बड़ी सफलता पाई. कोई व्यवस्था बदलती है तो थोड़ा सामंजस्य बैठाना पड़ता है. लंबे समय के हिसाब से फायदा देखेंगे तो इन्हें बहुत सफल माना जाएगा.

इसलिए जा रहे हैं दावोस  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह दावोस में शुरू होने वाले विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) शिखर सम्मेलन के पहले दिन पूर्ण सत्र को संबोधित करेंगे. इस साक्षात्कार में पीएम मोदी ने बताया कि दावोस एक प्रकार से अर्थ जगत की एक बड़ी पंचायत बन गया है. अर्थ जगत के सभी बड़े लोग वहां इकट्ठे होते हैं. भावी आर्थिक स्थिति क्या रहेगी उस पर फोकस रहता है. जबसे पीएम बना हूं तब से मन था, लेकिन जा नहीं पा रहा था. इस बार एशिया की मीटिंग हो रही है.

पीएम मोदी ने कहा कि इस इवेंट में पहले से ही भारत आकर्षण का केन्द्र है, अर्थ जगत का ध्यान हम पर है. एक तो भारत की जीडीपी तेज़ी से बढ़ रही है. दूसरे लोकतांत्रिक मूल्य. ऐसे में इस बैठक में भारत के लिए कई अवसर छिपे हुए हैं.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि भारत बहुत बड़ा मार्केट तो है ही. एक बहुत बड़ा डेमोग्राफिक डिविडेंड वाला देश है. स्वाभाविक है कि विश्व उससे सीधा संपर्क करना चाहता है. पीएम मोदी ने कहा कि देशवासियों ने जो विकास किया है, उसे विश्व के सामने रखने में मुझे गर्व होगा.

Advertisement
Advertisement