गणतंत्र दिवस पर दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स के सामने शक्ति प्रदर्शन की तैयारी है. मोदी सरकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को 26 जनवरी को मुख्य अतिथि बनने के लिए न्योता भेजा है. ओबामा ने मोदी का न्योता कबूल कर लिया है.
ओबामा जनवरी 2015 में भारत की यात्रा पर आएंगे. ये पहला मौका होगा जब कोई अमेरिकी राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस के मौके पर चीफ गेस्ट बनेगा. इस दौरान ओबामा और मोदी दोनों देशों के बीच रिश्ते मजबूत करने को लेकर बात कर सकते हैं.
राष्ट्रपति ओबामा की नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल (NSC) के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से घोषणा की गई कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह न्योता स्वीकार कर लिया है.
NSC प्रेस ने ट्वीट्स किएः
President Obama will meet w/ @narendramodi and Indian officials to strengthen and expand the U.S.-#India strategic partnership
— @NSCPress (@NSCPress) November 21, 2014
Visit will mark 1st time US president will have honor of attending Republic Day, which commemorates adoption of India’s constitution #India
— @NSCPress (@NSCPress) November 21, 2014
@ invite of @narendramodi President Obama will travel to #India in Jan 2015 to participate in Indian Republic Day celebration as Chief Guest
— @NSCPress (@NSCPress) November 21, 2014
This Republic Day, we hope to have a friend over…invited President Obama to be the 1st US President to grace the occasion as Chief Guest.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 21, 2014
इसके बाद आसियान सम्मेलन के गाला डिनर में ओबामा ने मोदी से हाथ मिलाकर कहा था, 'यू आर मैन ऑफ ऐक्शन'. पिछले साल जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबे को चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था. भारत के पहले गणतंत्र दिवस (1950) पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुकारनो चीफ गेस्ट बने थे.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी भी गणतंत्र दिवस के मौके पर चीफ गेस्ट बन चुके हैं.