प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई लोग भले ही सांप्रदायिक मानते हों, लेकिन जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते. सईद का कहना है, 'मोदी सांप्रदायिक व्यक्ति नहीं हैं.'
एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में मुफ्ती ने दादरी की घटना पर बीजेपी के नेताओं के बयान और उस सिलसिले में पीएम मोदी की प्रतिक्रिया पर अपना नजरिया रखा. मुफ्ती ने कहा, 'दादरी की घटना बहुत भयंकर और दुर्भाग्यपूर्ण थी, लेकिन मोदी का एजेंडा सबका साथ, सबका विकास है. उन्हें कुछ समय दीजिए. मुझे पूरा यकीन है कि वह बीजेपी के बड़बोलों पर जरूर लगाम लगाएंगे.' साथ ही मुफ्ती ने यह भी कहा कि मोदी का कोई विकल्प नहीं है.
बीफ बैन पर राज्य में दोनों दलों के बीच हुए बवाल के लिए भी सईद मोदी या बीजेपी को जिम्मेदार मानने से इनकार करते हैं. उन्होंने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में गोहत्या पर दशकों से प्रतिबंध है. यहां यह कोई मुद्दा नहीं है.'
यहां बता दें कि जम्मू कश्मीर में पीडीपी और बीजेपी की गठबंधन सरकार है. मुफ्ती ने गठबंधन टूटने की संभावना से भी इनकार किया. उन्होंने कहा, 'हमारा गठबंधन बहुत मजबूत है.'