प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर पर लिखी किताब, 'चंद्रशेखर- द बेस्ट आइकन ऑफ आईडियोलॉजिकल पॉलिटिक्स' का 24 जुलाई को शाम 5 बजे विमोचन करेंगे. यह किताब हरिवंश और रविदत्त बाजपेयी ने साथ मिलकर लिखी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली के बालयोगी ऑडिटोरियम में इस किताब का विमोचन करने पहुंचेंगे. इस दौरान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी मौजूद रहेंगे. साथ ही लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद भी किताब के विमोचन के दौरान मौजूद रहेंगे.