scorecardresearch
 

PM मोदी ने किया BJP सदस्यता अभियान का आगाज, दो मिनट में ही आईं 40000 कॉल्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बीजेपी का सदस्यता अभियान का आगाज करते हुए कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग को यह महसूस होना चाहिए कि उनका फूल इस गुलदस्ते (बीजेपी) में शामिल है.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बीजेपी का सदस्यता अभियान का आगाज करते हुए कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग को यह महसूस होना चाहिए कि उनका फूल इस गुलदस्ते (बीजेपी) में शामिल है. PM नरेंद्र मोदी ने लगाई झाड़ू, उठाया कूड़ा

Advertisement

दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय से इस अभियान की शुरुआत हुई. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा, 'सत्ता में होने के नाते बीजेपी की जिम्मेदारी और बढ़ गई है. बीजेपी चाहती है कि समाज के प्रत्येक वर्ग को यह महसूस होना चाहिए कि उनका फूल इस गुलदस्ते (बीजेपी) में शामिल है.' उन्होंने कहा, 'राजनीति के लिए जनांदोलन का दौर समाप्त हो गया प्रतीत होता है. अब लोग दलों से सार्वजनिक जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद करते हैं. हमारा देश विविधताओं से भरा हुआ है और बीजेपी के कार्यों में यह झलकना चाहिए.'

2 मिनट में आ गईं 40000 कॉल्स...
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक सदस्यता अभियान के आगाज के बाद शनिवार को पांच पैरलर लाइन दी गईं. बीजेपी का प्लान था कि प्रति मिनट 5000 कॉल्स आएंगी, लेकिन एक मिनट में ही 15000 कॉल्स आईं. पहले दो मिनट में 40000 कॉल्स आईं. इसके बाद दिल्ली-मुंबई लाइन में कंजेशन हो गया. रविवार से बेहतर व्यवस्था की जाएगी.

Advertisement

बीजेपी ने इस अभियान के जरिए नए सदस्यों को जोड़ने की मुहिम शुरू की है. इस दौरान पुराने सदस्यों की सदस्यता भी रिन्यू की जाएगी. खुद प्रधानमंत्री की सदस्यता सबसे पहले रिन्यू की गई. हालांकि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की सदस्यता रिन्यू करते समय कुछ तकनीकी दिक्कत आई.

बीजेपी ने सदस्यता लेने के परंपरागत तरीकों में बदलाव करने की तैयारी की है. अब मोबाइल फोन और इंटरनेट के जरिए भी बीजेपी की मेंबरशिप मिलेगी. बीजेपी ने नंबर जारी किया है अब 18002662020 नंबर डायल करके आप बीजेपी की सदस्यता हासिल कर सकते हैं. सदस्यता अभियान 31 मार्च 2015 तक चलेगा. पार्टी का लक्ष्य है कि इस अभियान के तहत 50 लाख नए सदस्य बनाए जाएं. फिलहाल बीजेपी के कुल सवा तीन करोड़ प्राथमिक सदस्य हैं. यहां हर छह साल में सदस्यता रिन्यू करनी होती है.

Advertisement
Advertisement