नवरात्र का पहला दिन भारत के लिए शानदार रहा. अपनी अमेरिका यात्रा के ठीक पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने मिशन 'मेक इन इंडिया' की शुरुआत कर यह बता दिया कि यदि अब विकास का रास्ता कहीं से होकर जाएगा तो वो भारत ही होगा. मां दुर्गा की सवारी शेर को 'मेक इन इंडिया' का कदम बताते हुए दुनिया को यह भी जता दिया कि अब दुनिया के राजा हम ही हैं. पेश्ा हैं मोदी की ऐसी 10 बातें, जिन पर फोकस करके पूरा होगा मिशन 'मेक इन इंडिया'.
ये है दस का दम
1. नवरात्र पूजा से शक्ति एकत्रित करके देश बनाएं.
2. केवल गुड गवर्नेंस नहीं इफैक्टिव और ईजी गवर्नेंस जरूरी.
3. जरूरत के मुताबिक होनी चाहिए स्किल मैनपॉवर.
4. स्किल डेवलपमेंट में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप बनाएंगे.
5. उद्योग जगत का सरकार पर भरोसा होना भी जरूरी
6. सिर्फ छूट देने से उद्योग फलता-फूलता नहीं. इसके लिए माहौल तैयार करना होगा.
7. लुक ईस्ट लिंक वेस्ट नीति पर हमें चलना होगा.
8. विदेशी पलायन की स्थिति हमें बदलनी है.
9. देश के लिए FDI का मतलब फर्स्ट डेवलप इंडिया
10. गरीबों को रोजगार दो, गरीबों को मध्यम वर्ग बनाने से बाजार बढ़ेगा.