scorecardresearch
 

PM मोदी ने लॉन्च किया 'सेतु भारतम प्रोजेक्ट', कहा- हाईवे के साथ चाहिए आई-वे

रेलवे के विकास पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले सिर्फ सांसदों को खुश करने के लिए रेल प्रोजेक्ट शुरू किए जाते थे.

Advertisement
X

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह 'सेतु भारतम प्रोजेक्ट' लॉन्च कर दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश विकास के लिए सड़कों का विकास बेहद जरूरी है और सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठा रही है.

उन्होंने बताया कि 'सेतु भारतम प्रोजेक्ट' का बजट 10200 करोड़ है और सरकार काम का जायजा लेते हुए आगे बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत आजादी से पहले बनाए गए सभी पुलों को दोबारा बनाया जाएगा.

'सिर्फ तालियां बजाने से नहीं मिलेगी कामयाबी'
प्रधानमंत्री ने कहा , 'गांव के लोग आज पावर रोड चाहते हैं. हाइवे चाहते हैं. लेकिन हाईवे के साथ आई-वे की भी जरूरत है.' रेलवे के विकास पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि पहले सिर्फ सांसदों को खुश करने के लिए रेल प्रोजेक्ट शुरू किए जाते थे. सिर्फ तालियां जाने से कामयाबी नहीं मिल जाएगी, इसके लिए जमीनी स्तर पर काम करना होगा. उन्होंने कहा कि हम समस्याओं को जानते हैं और मजबूती के साथ उन्हें खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं.

Advertisement

PM मोदी ने ये भी कहा-
- हम 'क्वांटम जंप' नीति पर एकसाथ काम करना चाहते हैं.
- पुलों को आयु, अवस्था, आकार और अवस्थिति के आधार पर बांट कर अध्ययन किया जा रहा है.
- महामार्ग के पास ही मंडियों का बसाव होगा.
- पुलों का निर्माण, पुनर्निर्माण और बढ़ाने का काम समयसीमा में होगा.
- आज आम जनता को हाइवेज और आई-वेज दोनों चाहिए. आईवेज यानि इनफार्मेशन.
- रेलवे में पर्यावरण और रफ्तार पर हमारा जोर. गुणवत्तापरक बदलाव लाना है.
- पुराने और नए पुलों पर स्टडी हो. नौजवान phd करें इस पर.

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने कुछ जानकारियां साझा कीं-
- हाइवे रेलवे क्रॉसिंग पर हर साल औसतन 5 लाख मौत.
- 208 रेलवे ओवर ब्रिज बनेंगे.
- 1500 पुराने रेल ओवर ब्रिज का पुनर्निर्माण और डबल करने की योजना.
- देश में महामार्गों पर कुल 1,50,000 ब्रिज का डेटा और डीटेल तैयार करने का काम भी शुरू.
- गंगा पर बंगाल में रोड पुल.
- कुल लागत 50,800 करोड़ का अनुमान.

Advertisement
Advertisement