प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को अपनी दो दिवसीय ईरान यात्रा के तहत भारतीय समयानुसार शाम करीब 7 बजे तेहरान पहुंच गए. एयरपोर्ट पर जहां उनका शानदार स्वागत किया गया, वहीं वहां उन्होंने सबसे पहले एक गुरुद्वारे पहुंचकर मत्था टेका. जबकि होटल पहुंचने पर स्कूली छात्रों से भी मुलाकात की.
PM Narendra Modi offers prayers at Bhai Ganga Singh Sabha Gurudwara in Tehran (Iran) pic.twitter.com/5jAGodTlvr
— ANI (@ANI_news) May 22, 2016
PM Narendra Modi meets and interacts with school children in a hotel in Tehran (Iran) pic.twitter.com/2PN7vkf5m6
— ANI (@ANI_news) May 22, 2016
शबद कीर्तन में हिस्सा लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि नई युवा पीढ़ी को गुरु ग्रंथ साहिब के बलिदानों के बारे में जानना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम भारतीयों की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि हम विश्व के सभी लोगों को अपना बना लेते हैं. प्रधानमंत्री ने गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद ईरान के वित्त मंत्री से भी मुलाकात की.
Tehran (Iran): PM Modi meets Dr. Ali Tayebnia, Iran's Minister of Economic Affairs and Finance (earlier visuals) pic.twitter.com/6vd1amWtzX
— ANI (@ANI_news) May 22, 2016
जानकारी के मुताबिक, तेहरान में पीएम मोदी का विमान मेहराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा. वहां पहले से मौजूद अधिकारियों ने सांस्कृति अंदाज में प्रधानमंत्री का स्वागत किया. एयरपोर्ट से निकलने के बाद पीएम वहां गंगा सिंह सभा गुरुद्वारा पहुंचे. ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी के निमंत्रण पर पीएम मोदी ईरान यात्रा कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली ईरान यात्रा है.
PM Narendra Modi visits the Bhai Ganga Singh Sabha Gurudwara in Tehran (Iran) pic.twitter.com/KxT4v7HNMp
— ANI (@ANI_news) May 22, 2016
पीएम ने इस यात्रा के दौरान द्विपक्षीय सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देकर सदियों पुरानी दोस्ती में नई जान फूंकने के लिए भारत और ईरान ने संयुक्त रूप से कई कार्यक्रमों के आयोजन की योजना बनाई है. हाल के सालों में पश्चिमी प्रतिबंधों के कारण द्विपक्षीय संबंधों में थोड़ा अवरोध पैदा हो गया था.
PM Narendra Modi offers prayers at Bhai Ganga Singh Sabha Gurudwara in Tehran (Iran) pic.twitter.com/4mxQ2ZPlpb
— ANI (@ANI_news) May 22, 2016
इस दौरान दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने और संबंध मजबूत करने को लेकर वार्ता होगी. पीएम मोदी इस यात्रा के दौरान विकास, ऊर्जा, शांति जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे. साथ ही दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर जोर देंगे.
बता दें कि भारत ईरान से कच्चा तेल लेने वाले सबसे बड़े ग्राहकों में से एक है. चीन के बाद भारत ही ईरान से सबसे ज्यादा तेल खरीदता है. ईरान पर प्रतिबंध लगने के दौरान भी भारत ने तेल का आयात बंद नहीं किया था. यह प्रतिबंध इस साल की शुरुआत में हटाया गया है.