लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष से कहा कि मैं किसानों से बहुत कुछ सीखता हूं, किसान बड़ी गर्मी में खेत जोतकर तैयार रखता है, सही समय पर बीज बोता है, पिछले 10 मिनट से जो चल रहा है, वह मेरा खेत जोतने का काम चल रहा है, अब आपके दिमाग में बराबर जगह हो गई है, अब बराबर बीज डालूंगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब विपक्ष मुझसे पूछता है कि ये काम क्यों नहीं हुआ है, तो इसे मैं आलोचना नहीं समझता क्योंकि आपने विश्वास जताया है और आपने ये समझा है कि करेगा तो यही करेगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं सब कुछ करूंगा, लेकिन एक काम नहीं करूंगा, और वो काम ये है कि मैं आपकी बेरोजगारी कभी खत्म नहीं करूंगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि किसान सम्मान योजना के तहत उनके खाते में बिना बिचौलिया के उनके खाते में 45000 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन राज्यों के सांसदों को संबोधित किया, जहां किसान सम्मान योजना लागू नहीं है. पीएम ने कहा कि क्या इन राज्यों के किसानों को इसका लाभ नहीं मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि राजनीति की वजह से किसानों को इसका फायदा नहीं मिल पा रहा है.
ये भी पढ़ें: BJP में परवेश वर्मा बनाम मनोज तिवारी, दिल्ली में वोटिंग से पहले CM की दावेदारी
सूर्य नमस्कार की संख्या बढ़ा दूंगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राहुल गांधी के एक बयान का जिक्र संसद में किया. राहुल ने बुधवार को एक चुनावी रैली में कहा था कि 6 महीने बाद देश के युवा पीएम मोदी को डंडे मारेंगे. पीएम ने कहा कि मैंने भी तय कर लिया कि सूर्य नमस्कार की संख्या बढ़ा दूंगा. ताकि मेरी पीठ को मार झेलने की सहनशक्ति बढ़ जाए. पीएम ने कहा कि पिछले 20 साल से गाली सुनने की आदत पड़ गई है. राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि 35 मिनट से बोल रहा हूं लेकिन अब जाकर करंट लगा है. पीएम ने कहा कि 30-40 मिनट से बोल रहा था मगर करंट पहुंचते हुए इतनी देर लगी. ट्यूबलाइट के साथ ऐसा ही होता है.
संविधान को याद रखने की जरूरत
प्रधानमंत्री कहा कि वे संविधान बचाओ का जिक्र करने वाले लोगों से पूछना चाहते हैं कि देश में आपातकाल किसने लागू किया. न्यायपालिका की गरिमा पर आघात किसने पहुंचाया. संविधान में सबसे ज्यादा संशोधन किसने किया. जिन लोगों ने ये सब किया है उन्हें संविधान को याद रखने की जरूरत है. पीएम ने कहा कि एनएसी के जरिये रिमोट कंट्रोल सरकार कौन लेकर आया, जिसका सरकार चलाने में पीएम और पीएमओ से बड़ा रोल था. भारत के लोग देख रहे हैं कि देश में संविधान के नाम पर क्या हो रहा है.
ये भी पढ़ें: कश्मीर...राममंदिर..तीन तलाक...मोदी बोले- कांग्रेस की सोच से चलते तो न होते ये 15 काम