चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दो दिन के दौरे पर भारत पहुंचे हैं. शुक्रवार दोपहर शी जिनपिंग चेन्नई पहुंचे, इसके बाद वह तटीय इलाके महाबलीपुरम में इन्फॉर्मल समिट के लिए पहुंचेंगे. महाबलीपुरम और चीन का सदियों पुराना संबंध है, यही कारण है कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस शहर को इस बैठक के लिए चुना.
सूत्रों की मानें तो चीन और भारत के बीच जो ऐतिहासिक संबंध हैं, उन्हीं को भारत उजागर करना चाहता था. अगर बात महाबलीपुरम की करें, तो खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस जगह को तय किया था.
दरअसल, इससे पहले चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग गुजरात और वाराणसी में आ चुके हैं इसलिए प्रधानमंत्री चाहते थे कि उन्हें इस बार किसी दूसरी जगह पर बुलाया जाए. जब भारत की ओर से दूसरी इन्फॉर्मल समिट के लिए महाबलीपुरम का नाम बताया गया तो चीन ने भी इसके ऐतिहासिक कनेक्शन की वजह से तुरंत हामी भर दी.
इसे पढ़ें: कभी चीन को सुरक्षा मुहैया कराता था महाबलीपुरम, आज मोदी दिखाएंगे Incredible India
चीन और महाबलीपुरम का क्या है रिश्ता?
बंगाल की खाड़ी के पास बसे इस शहर को पल्लव वंश के राजा नरसिंह देव बर्मन ने बसाया था. इस शहर से पुरातत्व विभाग को चीनी सिक्के मिले थे, जिससे ये बात सामने आई थी कि यहां और चीन के बीच व्यापारिक संबंध थे, जो बंदरगाह के जरिए होते थे. चीन और पल्लव वंश लगातार करीब आते चले गए, इसी के बाद सातवीं सदी में चीन ने महाबलीपुरम के राजाओं से समझौता किया.
गौरतलब है कि चीन और भारत के बीच होने वाली ये दूसरी इन्फॉर्मल समिट है. इससे पहले दोनों नेता इस तरह चीन के वुहान शहर में साल 2018 में मिले थे, तब भी बैठक में कोई बड़ा एजेंडा नहीं था इसके बावजूद कई मसलों पर बात हुई थी. अपने दो दिन के दौरे में शी जिनपिंग महाबलीपुरम के कई मंदिरों का दौरा करेंगे, इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके साथ रहेंगे.
दो दिन में कितनी बार मिलेंगे मोदी और जिनपिंग...
11 अक्टूबर: (शुक्रवार)
05.00 PM: महाबलीपुरम पहुंचकर अर्जुन की तपस्या स्थली, पंचरथ, मल्लमपुरम के शोरे मंदिर का दौरा, इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चीनी राष्ट्रपति के साथ रहेंगे.
06.00 PM: सांस्कृतिक कार्यक्रम
06.45 से 08.00 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का डिनर
12 अक्टूबर का कार्यक्रम: (शनिवार)
10.00 से 10.40 AM: चीनी राष्ट्रपति और पीएम मोदी की मुलाकात.
10.50 से 11.40 AM: भारत-चीन के बीच डेलिगेशन लेवल की बातचीत
11.45 AM से 12.45 PM: चीनी राष्ट्रपति के सम्मान में लंच का आयोजन
02.00 बजे: पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना होंगे, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग वापस चीन के लिए रवाना होंगे.