scorecardresearch
 

लोकसभा में सांसद पप्पू यादव ने थंबीदुरई पर फेंका पेपर

लोकसभा में सोमवार को उस वक्त अजीब स्थिति पैदा हो गई, जब धर्मांतरण मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों द्वारा विरोध के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सांसद पप्पू यादव ने कथित तौर पर पीठासीन अधिकारी एम. थंबीदुरई की ओर एक कागज उछाला.

Advertisement
X
हमारी संसद
हमारी संसद

लोकसभा में सोमवार को उस वक्त अजीब स्थिति पैदा हो गई, जब धर्मांतरण मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों द्वारा विरोध के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सांसद पप्पू यादव ने कथित तौर पर पीठासीन अधिकारी एम. थंबीदुरई की ओर एक कागज उछाला.

Advertisement

धर्मांतरण मुद्दे पर एक बार कार्यवाही बाधित होने के बाद जब दोबारा सदन की बैठक शुरू हुई, विपक्षी पार्टियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मुद्दे पर जवाब की मांग करने लगीं. थंबीदुरई ने जब कार्यवाही को आगे बढ़ाना चाहा, तो विपक्षी सदस्य अध्यक्ष के आसन के निकट जमा हो गए और मोदी के बयान की मांग को लेकर नारे लगाने लगे.

इस शोरगुल के बीच आरजेडी सांसद ने कथित तौर पर अध्यक्ष के आसन की ओर कुछ कागज फेंक दिया. इसके बाद थंबीदुरई ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी.

जब सदन की बैठक दोबारा शुरू हुई, थंबीदुरई ने पप्पू यादव को फटकार लगाते हुआ कहा कि उनका आचरण स्वीकार्य नहीं है. हालांकि आरजेडी सांसद ने आरोप का खंडन किया. संसद के बाहर संवाददाताओं से उन्होंने कहा, 'न तो मैंने कोई कागज फाड़ा और न ही अध्यक्ष के आसन के निकट गया.'

Live TV

Advertisement
Advertisement